UKSSSC ने समाज कल्‍याण अधिकारी, असिस्‍टेन्‍ट अकाउटेंट और स्‍टेनोग्राफर के रिजल्‍ट व ओ0एम0आर0 सीट किया जारी।

उत्‍तराखण्‍ड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग द्वारा गत माह में कराई गई परीक्षाओं का अन्तिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी आयोग द्वारा आयोजित विभिन्‍न परीक्षाओं का अन्तिम परिणाम व अपनी ओ0एम0आर0 सीट आयोग की विभागीय वेबसाइट पर अपने रोल नम्‍बर व जन्‍मतिथि के आधार पर चैक कर सकते हैं। 
अभ्‍यर्थी अपने प्राप्‍तांक तथा ओ0एम0आर0 प्रति देखने के लिए क्लिक करें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने