उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रताा परीक्षा (UTET) - 2017 हेतु आवेदन करें। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर को उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा UTET-I (प्राथमिक शिक्षकों हेतु) तथा UTET-II (उच्च प्राथमिक शिक्षकों हेतु) -2017 आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता (प्रथम एवं द्वितीय) परीक्षा दिनांक 15 दिसम्बर 2017 को प्रस्तावित है।
हरिद्वार (HPO), रूडकी, देहरादून (GPO), चकराता, विकासनगर, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बडकोट, नई टिहरी (HPO), नरेन्द्रनगर, पौडी (HPO), कोटद्वार (HPO), श्रीनगर, धुमाकोट, बैजरो, गोपेश्वर (HPO), कर्णप्रयाग, थराली, जोशीमठ, रूद्रप्रयाग, अगस्तमुनि, पिथौरागढ (HPO), डीडीहाट, बेरीनाग, धारचूला, गंगोलीहाट, चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, अल्मोडा, रानीखेत, भिक्यिासैंण, बागेश्वर, बैजनाथ, नैनीताल (HPO), हल्द्वानी (HPO), रामनगर, भीमताल, रूद्रपुर, काशीपुर, खटीमा और जसपुर
परीक्षा शुल्क
श्रेणी
|
केवल UTET-I या केवल UTET-II
|
UTET-I एवं UTET-II दोनों हेतु
|
सामान्य/ अन्य
पिछडा वर्ग
|
रू0 600.00
|
रू0 1000.00
|
अनु०जा०/अनु०ज०जा०/नि:शक्त
वर्ग
|
रू0 300.00
|
रू0 500.00
|
पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन परिषद कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2017 के सांय 5.00 बजे तक है। आवेदन पत्र निम्न पते पर पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक द्वारा सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, (नैनीताल) पिन-244715 के पते पर प्रेषित करें।
विभागीय वेबसाइट - www.ubse.uk.gov.in
एक टिप्पणी भेजें