Uttarakhand One Liner GK | महत्‍वपूर्ण वन लाईनर | (FACT FUNDA) UKPCS | UKSSC | SSC | B.Ed. | BANK | ARMY | POLICE


आगामी समस्‍त राज्‍यस्‍तरीय एकदिवसीय परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नावली संग्रह, हमें आशा है कि यह प्रश्‍न संग्रह आपकी आगामी परीक्षाओं हेतु लाभदायक सिद्ध होगी। अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो तो इस पोस्‍ट को शेयर व लाईक जरूर करें। 

  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य की स्‍थापना कब हुई - 09 नवम्‍बर 2000
  • उत्‍तराखण्‍ड गठन के पश्‍चात उत्‍तर प्रदेश में विधान सभा की कितनी सीटें बची - 430
  • उत्‍तराखण्‍ड विधान सभा में कितनी सीटें हैं - 70 (निर्वाचित) +1 (मनोनीत)
  • पर्यटन विकास बोर्ड गठित करने वाला देश का पहला राज्‍य कौन सा है - उत्‍तराखण्‍ड
  • जागेश्‍वर मन्दिर का निर्माण किस राजवंश के शासनकाल में हुआ - कत्‍यूरी वंश
  • नैनीताल में सबसे बडा भूस्‍कलन कब हुआ - 18 सितम्‍बर 1880
  • गोविन्‍द बललभ पंत द्वारा केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल के किस पद पर कार्य किया था - गृह मंत्री
  • उत्‍तराखण्‍ड के मैती आन्‍दोलन का जनक किसे कहा जाता है - कल्‍याण सिंह रावत
  • गोविन्‍द बल्‍लभ पंत राजकीय संग्रहालय कहां स्थित है - अल्‍मोडा
  • हिमालयन कस्‍तूरी मृग परियोजना किस अभ्‍यारण में आरम्‍भ की गई - केदारनाथ अभ्‍यारण
  • उत्‍तराखण्‍ड योजना आयोग का गठन किस वर्ष हुआ - 24 मार्च 2001
  • कत्‍था फैक्‍ट्री कहां स्थित है - हल्‍द्वानी (नैनीताल)
  • चिपको महिला के नाम से किसे जाना जाता है - गौरा देवी
  • काली कुमायूं का शेर के नाम से किसे जाना जाता है - पं० हर्षदेव ओली
  • कुमाउं विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना कब हुई - 01 फरवरी 1973
  • कुमाउं विश्‍वविद्यालय के प्रथम उपकुलपति कौन थे - देवी दत्‍त पंत
  • "द होली हिमालय" पुस्‍तक के लेखक कौन है - के० कुमार नित्‍यानंद
  • आपदा प्रबन्‍धन विभाग की स्‍थापना करने वाला देश का प्रथम राज्‍य कौन सा है - उत्‍तराखण्‍ड
  • विश्‍व बैंक की सहायता से पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रयोगशालायें कहां स्‍थापित की गयी - देहरादून व हल्‍द्वानी
1 2 3

अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।
और नया पुराने