1. मिलान करें
गुफा जिला
(A)लाखु गुफा 1- पिथौरागढ़
(B)ग्वारख्या गुफा 2-बागेश्वर
(C)गौरी उड्डयार 3-अल्मोड़ा
(D)कुचीयादेव उड्डयार 4-चमोली
कूट
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 2 1
(C) 4 1 3 2
(D) 1 2 3 4
उत्तर: B
2. मिलान करें
ग्रंथ उत्तराखंड का प्राचीन नाम
(A)ऋग्वेद 1- उत्तर कुरु
(B)स्कंदपुराण 2-देवभूमि/मनीषियों की पूर्ण भूमि
(C)बौद्ध साहित्य 3-हिमवंत
(D)एतरेय ब्राह्ममण 4-मानसखंड/केदारखंड
कूट
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 3 1
(D) 1 2 3 4
उत्तर: C
3. गणेश, नारद, मुचकुंद, व्यास, स्कन्द गुफाएँ कहाँ स्थित हैं ?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) पौड़ी
(D) अल्मोड़ा
उत्तर: A
4. कालीदास ने महाकाव्य अभिज्ञान शकुंतलम की रचना मालिनी नदी के तट पर स्थित कणवाश्रम में की यह किस जनपद में स्थित है ?
(A) पौड़ी
(B) ऋषिकेश
(C) चमोली
(D) हरिद्वार
उत्तर: A
5. हमारे देश का नाम भारत जिस चक्रवर्ती सम्राट भरत के नाम से हुई उनका जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) ज्योतिषपुर
(B) अल्कापुरी
(C) कणवाश्रम
(D) बद्रीकाश्रम
उत्तर: C
6.निम्न में कौन इतिहासकार हैं बताएं ?
(A) हरीराम धस्माना
(B) डॉ शिवानंद नौटियाल
(C) भजन सिंह
(D) ये तीनों
उत्तर: D
7.मिलान करें
जिला प्राचीन नाम
(A)जोशीमठ 1-सोर क्षेत्र
(B)काशीपुर 2-ज्योतिषपुर
(C)ऋषिकेश 3-कुब्जाम्रक
(D)पिथौरागढ़ 4-गोविषाण
कूट
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 3 1
(D) 1 2 3 4
उत्तर: C
8. निम्न में कौन सा मंदिर यक्षों के निवास की पुष्टि करता है ?
(A)जाखन देवी मंदिर
(B)बेरिनाग मंदिर
(C)नन्दा देवी मंदिर
(D)कसारदेवी मंदिर
उत्तर: A
9.राज्य के प्रमुख अभिलेखों में प्रसिद्ध अशोक का अभिलेख कहाँ प्राप्त हुआ है (पालि भाषा में) ?
(A)कालसी
(B)लाखामंडल
(C)कालीमठ
(D)देवप्रयाग
उत्तर: A
10. लाखामंडल में किस राजकुमारी का अभिलेख प्राप्त हुआ है ?
(A)राजकुमारी देविका
(B)राजकुमारी कपिला
(C)राजकुमारी ईश्वरा
(D)NOTA
उत्तर: C
11. गोपेश्वर व बड़ाहाट स्थित मंदिरों में किस प्रकार के अभिलेख प्राप्त हुये है ?
(A)चक्र अभिलेख
(B)गुहा अभिलेख
(C)त्रिशूल अभिलेख
(D)ईट पर उत्कीर्ण अभिलेख
उत्तर: C
12. कार्तिकेयपुर राजाओं के ताम्रपत्रीय अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुये है ?
(A)चंपावत
(B)पांडुकेश्वर
(C)बैजनाथ
(D)इन सभी क्षेत्रों से
उत्तर: D
13.उत्तराखंड पर शासन करने वाला वंश था ?
(A)कूणिन्द
(B)कार्तिकेयपुर
(C)खर्परदेव
(D)निंबर
उत्तर: A
14.कार्तिकेयपुर राजवंश की राजधानी कहाँ थी ?
(A)बैजनाथ
(B)जोशिमठ
(C)चंपावत
(D)इन सभी क्षेत्रों से
उत्तर: A
15. कार्तिकेयपुर राजवंश का प्रथम शासक कौन था ?
(A)बसन्तदेव
(B)क्राच्ल्लदेव
(C)निंबरदेव
(D)इष्टदेव
उत्तर: A
16. कल्हण रचित किस पुस्तक में कश्मीरी राजा ललितादित्य मुक्तापीड़ गढ़वाल क्षेत्र जीतने का उल्लेख है ?
(A)गढ़वाल युद्ध
(B)हर्षचरित
(C)राजतरंगिनी
(D)गढ़वाल पेंटिंग्स
उत्तर: C
17.कटारमल का सूर्य मंदिर किस राजवंश की उपस्थिती को दर्शाता है ?
(A)कार्तिकेयपुर
(B)कुणिन्द
(C)निंबर
(D)शक
उत्तर: D
18. हर्षवर्धन पर आधारित हर्षचरित की रचना किसने की है ?
(A)कल्हण
(B)चाणक्य
(C)बाणभट्ट
(D)ह्वेनसांग
उत्तर: A
19.जगेश्वर के किस शासक ने नवदुर्गा, महिषमर्दिनी, नटराज आदि मंदिरों का निर्माण करवाया है ?
(A)निंबर
(B)इष्टगण
(C)इच्छरदेव
(D)देसतदेव
उत्तर: B
20. कार्तिकेयपुर राजवंश के राजाओं की राजभाषा क्या थी ?
(A)संस्कृत
(B)पाली
(C)प्राकृत
(D)सौरसेनी
उत्तर: A
21.आदिगुरु शंकराचार्य ने 820 ई० में किस स्थान पर अपने शरीर का परित्याग किया ?
(A)केदारनाथ
(B)बद्रीनाथ
(C)रुद्रानाथ
(D)बैजनाथ
उत्तर: A
22.कत्यूरी राजवंश की स्थापना किसने की थी ?
(A)बसंतदेव
(B)अशोकचल्ल
(C)ब्रह्मदेव
(D)असांतिदेव
उत्तर: A
23. कुमाऊँ में किस राजवंश का संस्थापक थोहरचंद (1216) था
(A)कत्यूरी
(B)चंद
(C)कार्तिकेयपुर
(D)निंबर
उत्तर: A
24. चंद वंश का कौन सा राजा अपनी राजधानी चंपावत से अल्मोड़ा लेकर आया ?
(A)भीष्मचंद
(B)कलयाणचंद
(C)सोमचंद
(D)रुद्रचंद
उत्तर: A भीष्मचंद लेकर आया और बालो कल्याण चंद के समय बनकर पूर्ण हुई ।
25. चंद वंश के राजाओं का राजचिन्ह क्या था ?
(A)बैल
(B)घोड़ा
(C)मछ्ली
(D)गाय
उत्तर: D
आगे पढने के लिए क्लिक करें
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्ब्ध करा सकें।