उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप 'सी' पद हेतु परीक्षा का हल प्रश्‍नपत्र

सामान्य अध्ययन

1. निम्नलिखित देशों में से किस एक में ‘कपास पेटी’ अवस्थित है ?
(a) ब्राजील
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस

2. निम्नलिखित ग्रहों में कौन सा सूर्य के सबसे समीप है ?
(a) शुक्र
(b) पृथ्वी
(c) बुध
(d) मंगल

3. सर्वाधिक लवणता की मात्रा पायी जाती है
(a) लाल सागर में
(b) मृत सागर में
(c) कैस्पियन सागर में
(d) अरल सागर में

4. द्रव्यमान तथा ऊर्जा के मध्य सम्बन्ध की धारणा का विकास निम्न में से किसने किया था ?
(a) आइंस्टाइन
(b) प्लेंक
(c) डाल्टन
(d) रदरफोर्ड

5. वह जल जिसमें हाइड्रोजन परमाणुओं का प्रतिस्थापन डयूटीरियम परमाणुओं से किया गया है, कहलाता है
(a) गर्म जल
(b) ठण्डा जल
(c) भारी जल
(d) उड़नशील जल

6. पादप शरीर-क्रिया विज्ञान का जनक किसे माना जाता है ?
(a) स्टीफेन हेल्स
(b) जोसेफ प्रीस्टले
(c) एस. मेयर
(d) वुड वर्ड

7. न्यूट्रॉन की खोज की थी
(a) चैडविक ने
(b) रदरफोर्ड ने
(c) बोर ने
(d) न्यूटन ने

8. ट्रिटियम में परमाणु संख्या होती है
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4

9.पृथ्वी के वायुमण्डल की उस परत का नाम क्या है जिसका संबन्ध वर्षा जैसी मौसम की घटना से है ?
(a) स्ट्रेटोस्फीयर
(b) ट्रोपोस्फीयर
(c) मीज़ोस्फीयर
(d) आयनोस्फीयर

10. त्रुटिपूर्ण संयोजन को अंकित कीजिए :
(a) जेम्स वाट : भाप का इंजन
(b) ए.जी. बेल : टेलीफोन
(c) जे.एल. बेएर्ड : टेलीविजन
(d) जे. परकिन्स : पैनिसिलिन11. जीरोफ्थेलमिया रोग निम्नलिखित की अपर्याप्तता के कारण होता है :
(a) विटामिन-ए
(b) विटामिन-बी
(c) विटामिन-सी
(d) विटामिन-के

12. निम्न में से किसने प्रोटोप्लाज्म को जीवन का भौतिक आधार वर्णित किया है ?
(a) टी.एच. हक्सले
(b) ल्यूवेनहोक
(c) रुडोल्फ वरछौ
(d) जे.सी. बोस

13. सूती मिलों से निकलने वाली कपास धूल से उत्पन्न होने वाला रोग कहलाता है
(a) सिलीकोसिस
(b) बिसिनोसिस
(c) कैन्सर
(d) फ्लूरोसिस

14. ग्रेनाइट किस प्रकार के शैल का उदाहरण है ?
(a) तलछटी शैल
(b) आग्नेय शैल
(c) कायांतरित शैल
(d) पायरोलाइट

15. निम्न में से कौन सी गैस को वायुमण्डलीय प्रदूषक माना जाता है ?
(a) O2
(b) O3
(c) SO2
(d) N2

16.संक्रमण जिससे मलेरिया उत्पन्न होता है
(a) जीवाणिक
(b) वायरल
(c) परजीवी
(d) कवकीय

17. निम्न में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(a) बेसिक
(b) कोबोल
(c) पासकल
(d) लोटस

18. चमगादड़ एक प्रकार का
(a) सरीसृप है।
(b) पक्षी है।
(c) स्तनधारी जीव है।
(d) मानवाभ है ।

19. यदि मोम के एक टुकड़े पर दाब को बढ़ा दें तब मोम का गलनांक बिन्दु
(a) घटता है ।
(b) बढ़ता है।
(c) अपरिवर्तित रहता है।
(d) घटने के बाद बढ़ता है।

20.साम्यावस्था में, तंत्र की ऊष्मा गतिज प्रायिकता होती है
(a) ∞
(b) एक
(c) शून्य
(d) न्यूनतम

21. निम्नलिखित में से कौन पाचक हामोंन है ?
(a) लाइपेज
(b) पेप्सिन
(c) अमाइलेज
(d) गैस्ट्रिन

22. उत्तराखण्ड की सर्वोच्च चोटी है
(a) नन्दा देवी
(b) चौखम्बा
(c) कामेत
(d) त्रिशूल

23. ‘सिडकुल’ का सम्बन्ध है
(a) खेल से
(b) साहित्य से
(c) उद्योग से
(d) शिक्षा से

24. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है
(a) ब्रह्म कमल
(b) गुलाब
(c) गेंदा
(d) चमेली

25. निम्न में से किस व्यक्ति ने, गंगा में अवैध खनन के विरोध में अनशन करते हुए जीवन का बलिदान किया ?
(a) बाबा उत्तराखण्डी
(b) स्वामी निगमानन्द
(c) प्रो. जी.डी. अग्रवाल
(d) जय दत्त वैला

26. हाल में बनी फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज़’ का निर्देशन निम्न में से किसने किया ?
(a) हृषिकेश मुखर्जी
(b) यश चोपड़ा
(c) ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप, करन जौहर व दिबाकर बनर्जी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

27. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त थे
(a) आर.एस. टोलिया
(b) पी.एस. पांगती
(c) एन.एस. नृपचयाल
(d) विनोद नौटियाल

28. पृथ्वी पर उपलब्ध पानी का कितना प्रतिशत भूमिगत पानी के रूप में है ?
(a) 0.7%
(b) 4.8%
(c) 6.5%
(d) 9.1%

29. पेशावर कांड के नायक कौन थे ?
(a) देव सिंह रावत
(b) दरबान सिंह नेगी
(c) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(d) गब्बर सिंह नेगी

30. निम्न में से किस स्थान पर BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) की इकाई अवस्थित है ?
(a) कोटद्वार
(b) रानीबाग
(c) वीरभद्र
(d) भोपाल

31. उत्तराखण्ड के कुल भू क्षेत्र का प्रतिशत जो वनाच्छादित है
(a) 80%
(b) 65%
(c) 43%
(d) 15.5%

32. वे जुड़वाँ बहनें जिन्होंने माउन्ट एवरेस्ट को एक ही दिन और एक ही समय पर, फतह किया, हैं :
(a) ताशा और मुंग्शी
(b) चन्द्रप्रभा अटवाल और हर्षवती
(c) बछेन्द्री पाल और सरला नेगी
(d) अरुणिमा और मधुमिता बिष्ट

33. उत्तराखण्ड की दूसरी राजभाषा है
(a) सस्कृत
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. उत्तराखण्ड का राज्य पशु है
(a) साँभर
(b) कस्तूरी मृग
(c) नील गाय
(d) हाथी

35. ‘कुमायूँ के चाणक्य’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) हर्षदेव जोशी
(c) गोपाल दत्त
(d) किशन चन्द जोशी

36. व्यास गुफा स्थित है
(a) बद्रीनाथ में
(b) केदारनाथ में
(c) यमनोत्री में
(d) गंगोत्री में

37. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2001 को किस रूप में मनाया गया था ?
(a) बालिका वर्ष
(b) महिला वर्ष
(c) पर्यटन वर्ष
(d) विकास वर्ष

38. सन् 2011 में उत्तराखण्ड में जनसंख्या घनत्व (अनन्तिम) कितना है ?
(a) 159
(b) 169
(c) 189
(d) 191

39. नासा की उस विज्ञान प्रयोगशाला का नाम क्या है जो मंगल पर 6 अगस्त 2012 को उतरी ?
(a) कोलम्बिया-7
(b) एटलांटिस
(c) क्यूरिऔसिटी
(d) मार्स-ओडिसी

40. वह पहली महिला जिसने दो बार बुकर पुरस्कार जीता, है
(a) हिलेरी मांटेल
(b) सरोजिनी नायडू
(c) शोभा डे
(d) तस्लीमा नसरीन

41. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(b) लाला हरदयाल
(c) भीखाजी कामा
(d) वीर सावरकर

42. निम्न में से कौन सा समुद्र तट, 31 अक्टूबर 2012 को भीषण चक्रवातीय तूफान से प्रभावित हुआ था ?
(a) केरल का तट
(b) तमिलनाडु का तट
(c) आन्ध्र तट
(d) मुम्बई तट

43. किसकी कप्तानी में भारत ने अण्डर-19 क्रिकेट विश्वकप-2012 जीता ?
(a) संदीप शर्मा
(b) हनुमान बिहारी
(c) प्रशान्त चोपड़ा
(d) उन्मुक्त चन्द

44. निम्नलिखित में से किसने 28 अक्टूबर 2012 को ग्रेटर नोएडा में भारतीय ग्रैण्ड प्रीक्स अवार्ड जीता ?
(a) सेबेस्टियन वैटेल
(b) फर्नान्डो एलोन्स
(c) मार्क वेबर
(d) लुइस हेमिल्टन

45. सितम्बर 2012 में उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री में बादल फटने के बाद कौन सा जनपद प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ ?
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़
(c) रुद्रप्रयाग
(d) टेहरी गढ़वाल

46. निम्न में से कौन वह भारतीय खिलाड़ी है जिसने लंदन पैरालम्पिक खेल-2012 में रजत पदक जीता ?
(a) ऑस्कर पिक्टोरियस
(b) एम. मैरिकॉम
(c) सुशील कुमार
(d) गिरिशा एच. नागराजेगौड़ा

47. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया गया ?
(a) एम. मैरीकॉम
(b) योगेश्वर दत्त
(c) सुशील कुमार
(d) गगन नारंग

48. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में एक पृथक राज्य के लिए आन्दोलन हो रहा है ?
(a) तेलंगाना
(b) विदर्भ
(c) सौराष्ट्र
(d) मेवाड़

49. निम्न में से यह किसने कहा था कि “बाँध व कारखाने आधुनिक भारत के मन्दिर हैं ।” ?
(a) महात्मा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) बी.आर. अम्बेडकर

50. निम्नलिखित में से किस भारतीय अभिनेत्री को स्वच्छता कार्यक्रम हेतु ब्रान्ड एम्बेसडर चयनित किया गया है ?
(a) करीना कपूर
(b) ऐश्वर्या राय
(c) विद्या बालन
(d) हेमा मालिनी


(a) 24
(b) 28
(c) 32
(d) 36

106. सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौन सी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

107. 7 और 8 बजे के मध्य घड़ी की दोनों सूइयाँ एक ही सरल रेखा में, लेकिन, एक साथ नहीं होंगी
(a) 7 बजकर 5(5/11) मिनट
(b) 7 बजकर 5(2/11) मिनट
(c) 7 बजकर 5(3/11) मिनट
(d) 7 बजकर 5 मिनट

108. यदि CRICKET का कोड FULFNHW है तो EULGH किस शब्द का कोड होगा ?
(a) PRIDE
(b) BRIDE
(c) BLADE
(d) BLIND

109. कितना धन 6% वार्षिक दर से निवेश करने पर 1(1/2) वर्ष में ₹180/- साधारण ब्याज के रूप में अर्जित करेगा ?
(a) ₹ 1500
(b) ₹2000
(c) ₹ 1800
(d) ₹ 1850

110. वह सबसे छोटी संख्या निकालिए जिसको यदि 5, 7 और 9 से भाग दें, तो क्रमश: 1, 2 तथा 3 शेष रहें ।
(a) 315
(b) 312
(c) 156
(d) 150

111. 1500 छात्रों में से 520 हिन्दी पढ़ते थे, 335 संस्कृत पढ़ते थे, 425 इतिहास पढ़ते थे, 100 हिन्दी व इतिहास दोनों पढ़ते थे, 180 हिन्दी व संस्कृत दोनों पढ़ते थे, 150 संस्कृत व इतिहास दोनों पढ़ते थे और 28 ने तीनों विषय पढ़े ।
(a) 240
(b) 332
(c) 282
(d) 268

112. जब पेट्रोलियम की कीमत 40% बढ़ती है तो एक व्यक्ति अपनी सालाना खपत 20% घटा देता है। पेट्रोलियम पर उसके सालाना खर्च में बढ़ोतरी होगी
(a) 20%
(b) 12% (c) 16%
(d) 40%

113. एक आयत जिसका क्षेत्रफल 180 वर्ग फीट है, को वर्ग बनाने के लिए उसकी भुजाएँ क्रमश: 7 फीट एवं 4 फीट कम की गई। वर्ग की भुजा की लम्बाई होगी
(a) 3 फीट
(b) 8 फीट
(c) 10 फीट
(d) 12 फीट

114. एक पुल की लम्बाई ज्ञात करें जिसे एक रेलगाड़ी जो कि 130 मीटर लम्बी है, 45 किमी/घंटा की गति से चलते हुए 30 सेकण्ड में पार करती है :
(a) 200 मी
(b) 225 मी
(c) 245 मी
(d) 250 मी

115. एक कक्षा में शीर्ष से रमन सोलहवें क्रम में और तल से उनचासवें क्रम पर है। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(a) 63
(b) 64
(c) 65
(d) 66

116. ‘A’ 10 मीटर सामने की ओर चलता है और 10 मीटर दायीं ओर । तब, प्रत्येक समय बायीं ओर घूमता है, तथा वह 5, 14 और 18 मीटर क्रमश: चलता है। अपने आरम्भिक बिन्दु से वह अब कितनी दूरी पर है ?
(a) 3 मीटर
(b) 4 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) 7 मीटर

117. छ: मित्र A, B, C, D, E और F वृताकार में बैठे हैं जो केन्द्र की ओर मुँह किये हैं। E, D की बायीं ओर है, C, A और B के बीच में है, F, E और A के बीच में है । C के दाहिनी ओर कौन है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E

118. दिये शब्दों को सार्थक क्रम में लगायें और तब सबसे उपयुक्त क्रम चुनें :
1. आय   2. सामाजिक स्तर    3. शिक्षा   4. कल्या   5. नोकरी
(a) 1, 3, 2, 5, 4
(b) 1, 2, 5, 3, 4
(c) 3, 1, 5, 2, 4
(d) 3, 5, 1, 2, 4

119. एक पिता की उम्र बड़े बेटे की उम्र से दो-गुनी है । अब से दस वर्ष बाद पिता की उम्र छोटे बेटे की उम्र से तीन-गुनी होगी । यदि दोनों बेटों की उम्र में 15 वर्ष का अन्तर है, तो पिता की उम्र क्या है ?
(a) 50 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 70 वर्ष

120. एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या के तीन गुना से दो ज्यादा है। निम्न में से कौन सी संख्या कक्षा में कुल बच्चों की संख्या का प्रतिनिधित्व नहीं करती है ?
(a) 50
(b) 46
(c) 44
(d) 42

सामान्य हिन्दी

121. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘अल्प’ का विलोम है ?
(a) कम
(b) बराबर
(c) बहु
(d) न्यून

122. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘तत्सम् है ?
(a) दाँत
(b) कान
(c) मलूक
(d) उलूक

123. ‘मोक्ष की इच्छा रखने वाला’ के लिए एक शब्द है
(a) मुमुक्षु
(b) मुमुर्षु
(c) महाभिक्षु
(d) प्रशिक्षु

124. ‘सभी परीक्षार्थी चले गए वाक्य में ‘सभी’ क्या है ?
(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया-विशेषण
(d) संज्ञा

125. ‘वपु’ का सही पर्यायवाची है
(a) कवच
(b) बेचारा
(c) शरीर
(d) आवरण

126. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘प्रवृत्ति’ का विलोम है ?
(a) वृत्ति
(b) समृद्धी
(c) आवृत्ति
(d) निवृति

127. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम् है ?
(a) धूम्र
(b) जुन्हाई
(c) कान्हा
(d) रात

128. ‘ममता रहित’ के लिए उपयुक्त शब्द है
(a) निर्दय
(b) निर्मम
(c) निष्ठुर
(d) कठोर

129. ‘आविर्भाव’ का विलोम शब्द है
(a) संभाव
(b) अनुभाव
(c) तिरोभाव
(d) सद्भाव

130. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) मेरे को प्रथम पुरस्कार मिला।
(b) मुझे प्रथम पुरुसकार मिला।
(c) मुझको प्रथम पुरस्कार मिला ।
(d) मुझे प्रथम पुरुस्कार मिला।

131. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) बीमारी के कारण सीता से उठा नहीं जाता।
(b) मोहन ने रोटी खाया।
(c) परीक्षा का माध्यम हिन्दी होनी चाहिए।
(d) राधा पढ़ती-पढ़ती सो गयी।

132. निम्नलिखित शब्दों में किसकी वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) आधिपत्य
(b) प्रदर्शिनी
(c) आकांक्षा
(d) दिव्यांगना

133. ‘आधी रात का समय’ के लिए उपयुक्त शब्द है
(a) राका
(b) गोधूली
(c) निशीथ
(d) कालरात्रि

134. ‘तेज छात्र-छात्राएँ एक पंक्ति में खड़े हो जाएँ’ वाक्य में विशेष्य है
(a) छात्र-छात्राएँ
(b) तेज छात्र-छात्राएँ
(c) खड़े हो जाएँ
(d) एक पंक्ति में

135. ‘राजेश लाल कुर्ता पहनता है’ वाक्य में विशेषण का कौन सा प्रकार है ?
(a) सर्वनामवाचक
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) संख्यावाचक

136. जल में लगने वाली आग को कहते हैं
(a) दावाग्नि
(b) जठराग्नि
(c) बड़वाग्नि
(d) अनिलाग्नि

137. कभी बूढ़ा न होने वाले को कहते हैं
(a) अमर
(b) अडर
(c) अगर
(d) अजर

138. कौन सा शब्द ‘बुद्धि’ का पर्यायवाची है ?
(a) मनीषा
(b) मस्तिष्क
(c) विवेक
(d) चेतना

139. ‘अग्नि’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) ध्वनि
(b) पावक
(c) अनिल
(d) अक्षि

140. ‘क्षीर’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) खीर
(b) जल
(c) दूध
(d) नीर


141. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) वत्सला
(b) पौत्री
(c) गौरी
(d) आत्मजा

142. ‘कठघरा’ का तत्सम शब्द है
(a) काष्टगृह
(b) काटगृह
(c) काष्ठग्रह
(d) कष्टगृह

143. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) सौन्दर्य
(b) सांसारिक
(c) सप्ताहिक
(d) सम्पृक्त

144. निम्नलिखित में से “तद्भव शब्द है :
(a) मुख
(b) सत्य
(c) हस्त
(d) नींद

145. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है ?
(a) स्वस्थ्य
(b) स्वास्थय
(c) स्वास्थ्य
(d) स्वास्थ

146. ‘प्रफुल्ल’ का विलोम शब्द है
(a) मलिन
(b) मीलित
(c) उम्मीलित
(d) उद्विग्न

147. ‘संस्कृति’ शब्द का विशेषण है
(a) सांस्कृति
(b) संस्कृत
(c) सांस्कृतिक
(d) संस्कृतिक

148. ‘रमेश पाँच दर्जन केले लाया’ वाक्य में ‘पाँच दर्जन’ किस प्रकार का विशेषण है ?
(a) आवृत्तिवाचक
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) संख्यावाचक

149. ‘स्वार्थ’ का विलोम है
(a) परार्थ
(b) परोपकार
(c) कृपापात्र
(d) अन्वार्थ

150. ‘सत्य’ का तद्भव है।
(a) सच्चा
(b) सच
(c) सच्चाई
(d) सातव्य

1 2 3

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment

और नया पुराने