- यह 1928 में गुजरात में हुआ एक किसान आन्दोलन था, जिसका नेतृत्व बल्लभ भाई पटेल ने किया था।
- इसी आन्दोलन की सफलता के बाद वहां कि महिलाओं ने उन्हें ‘’सरदार’’ की उपाधि प्रदान की।
- इस आन्दोलन का मुख्य कारण लगान वृद्धि था जिसमें प्रान्तीय सरकार ने किसानों के लगान में 30 प्रतिशत वृद्धि कर दी थी।
- किसानों के आन्दोलन को देखते हुए एक जांच कमेटी बूमफिल्ड तथा मैक्सवेल की सदस्यता गठित की।
- कमेटी ने 30 प्रतिशत लगान गलत ठहराते हुए इसे घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया।
- ये आन्दोलन चंपारण तथा खेडा विद्रोह से प्रेरणा प्राप्त था।
- 1925-26 में बारदोली बाढ तथा अकाल से गुजरा था तथा किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, ऐसे में बढे हुए लगान की दर चुकाना उनके लिए असंभव था।
- इसके लिए किसनों ने बम्बई के गवर्नर को लगान माफी के लिए पत्र लिखा परन्तु स्वीकार न किए जाने पर आन्दोलन का आवाहन किया।
एक टिप्पणी भेजें