बजट तथा वैट से सम्बन्धित अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह




  • बजट शब्‍द फ्रेन्‍च शब्‍द Bougette से बना है, जिसका अ‍र्थ ‘चमड़े का थैला’ होता है । 
  • सबसे पहले 1803 में बजट शब्‍द का प्रयोग फ्रांस में आय-व्‍यय के रूप में प्रारंभ किया गया । 
  • बजट का प्रारम्‍भ इंगलैंड में माना जाता है । 
  • बजट समवर्ती सूची का विषय है । 
  • सबसे पहले बजट लोकसभा में पेश होता है उसके बाद राज्‍य सभा में पेश किया जाता है । 
  • आम बजट को वित्‍त मंत्री फरवरी माह के अन्तिम कार्य दिवस को पेश करता है जिसकी रचना का दायित्‍व वित्‍त मंत्रालय पर होता है । 
  • आम बजट 109 मांगो (103 लोक व्‍यय से तथा 6 सुरक्षा व्‍यय से) में विभाजित रहता है। 
  • रेल बजट को रेलमंत्री फरवरी के अन्तिम सप्‍ताह में पेश करता है । 
  • रेल बजट को अलग से पेश करने की व्‍यवस्‍था ऑकवर्थ समिति की सिफारिश पर 1921 में प्रारम्‍भ हुई जिसे 1924-25 में मान्‍यता मिली । 
  • रेल बजट में कुल 23 मांगे होती है । 
  • स्‍वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवम्‍बर, 1947 ई. को पहले वित्‍त मंत्री आर.के. षन्‍मुखम शेटटी द्वारा पेश किया गया । 
  • जॉन मथाई को वर्ष 1950 में गणतंत्र भारत का पहला बजट पेश करने का गौरव हासिल हुआ । 
  • भारत में सबसे ज्‍यादा बार बजट पेश करने वाले व्‍यक्ति मोरारजी देसाई (8 बार) थे । 
  • आउटकम बजट पहली बार 25 अगस्‍त, 2005 को पी. चिदम्‍बरम ने प्रस्‍तुत किया था । 
  • शून्‍य आधारित बजट का अर्थ है- ‘हर बार बिल्‍कुल नये सिरे से बजट तैयार करना ।’ 
  • शून्‍य आधारित बजट की भारत में शुरूआत 1989 से हुई जिसके प्रतिपादक रॉबर्ट पियरे है । 
  • बजट पूर्व अर्थिक समीक्षा केवल लोकसभा में पेश किया जाता है राज्‍य सभा में नहीं । 
  • ‘बजट’ शब्‍द के बदले भारत के स‍ंविधान में ‘वार्षिक वित्‍तीय विवरण’ का उल्‍लेख है । 
  • संविधान का अनुच्‍छेद-112 ‘वार्षिक वित्‍तीय विवरण’ तैयार करने का उल्‍लेख करता है । 
  • केन्‍द्रीय बजट 2009-10 के अनुसार सेवा कर 10 प्रतिशत और सेवा के दायरे में 114 सेवाएं हैं । 
  • VAT की संस्‍तुती 1976 में लक्ष्‍मी झा की अध्‍यक्षता में गठित समिति ने की थी । 
  • VAT के प्रेणता मौरिस लारे (अर्थशास्‍त्री) थे । 
  • VAT एक अप्रत्‍यक्ष कर है जो किसी वस्‍तु अथवा सेवा में बढाए गये मूल्‍य पर लिया जाता है । 
  • विश्‍व में VAT (मूल्‍य वर्द्वित कर) को सर्वप्रथम अपनाने वाला देश फ्रांस है । 
  • वैट की दो मुख्‍य दरें 12.5 प्रतिशत तथा 4 प्रतिशत है। 
  • भारत में VAT 1 अप्रैल, 2005 से 22 राज्‍यों एवं केन्‍द्रशासित प्रदेशों में लागू हैं 1 
  • VAT लागू करने वाला भारत का पहला राज्‍य हरियाणा तथा अन्तिम राज्‍य उत्‍तरप्रदेश है । 
  • मूल्‍य वर्द्वित कर VAT उत्‍पाद शुल्‍क कर है 1 
  • गुडस एण्‍ड सर्विस टेक्‍स (GST) को 1 अप्रैल, 2011 से लागू करने का प्रस्‍ताव है ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने