दि नैनीताल बैंक लि0 ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों हेतु आवेदन करें। (अंतिम तिथि : 12 सितम्‍बर, 2017)



दि नैनीताल बैंक लि0 ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्‍छुक एवं पात्र उम्‍मीदवार अंतिम तिथि 12 सितम्‍बर, 2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम : मैनेजमेन्‍ट ट्रेनी

पदों की संख्‍या : निर्धारित नहीं

योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कला/विज्ञान/कृषि/एम0बी0ए0/बी0सी0ए0/बी0टेक0 कम से कम 55 प्रतिशत अंकों से उत्‍तीर्ण की हो तथा कम्‍प्‍यूटर का ज्ञान हो। इसके अतिरिक्‍त अभ्‍यर्थी को हिन्‍दी व अंग्रेजी का ज्ञान हो।

वेतनमान : 25,000+ रूपये

अधिकतम आयु : अभ्‍यर्थी की आयु 31 जुलाई, 2017 को न्‍यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। एस0सी0/एस0टी0 को आयु सीमा में छूट विज्ञप्ति के अनुसार

आवेदन शुल्‍क : 1003 रूपये का आवेदन शुल्‍क सभी वर्गों को देय होगा।

आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन

आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 23 अगस्‍त, 2017

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 सितम्‍बर, 2017

आवेदन शुल्‍क भुगतान करने की तिथि: 23-08-2017 से 12-09-2017

विभागीय अधिसूचना : क्लिक करें

विभागीय वेबसाईट : http://www.nainitalbank.co.in

आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें

विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने