Fact Funda | उत्‍तराखण्‍ड विशेष | One Liner For One Day Exam - 3

 
  • नया बस्‍ता कविता संग्रह के लेखक हैं - हेमन्‍त कुकरेती
  • उत्‍तराखण्‍ड का सबसे लम्‍बा रोप वे कहां स्थित है - जोशीमठ से औली
  • काली और गोरी नदियों का संगम कहां है - जौलजीवी (पिथौरागढ)
  • महात्‍मां गांधी द्वारा अनाशक्ति योग पुस्‍तक का लेखन अनाशक्ति आश्रम में पूर्ण किया गया यह आश्रम कहां स्थित है - कौसानी बागेश्‍वर
  • मैकातोली नदी किस ग्‍लेशियर से निकलती है - सुंदरढूंगा
  • मदन मोहन मालवीय ने किस स्‍थान पर गंगा नदी की धारा में फाटक लगाने के प्रयन पर आन्‍दोलन किया था - हरिद्वार
  • मिनिएचर बल्‍ब फैक्‍ट्री कहां स्थित है - देहरादून में
  • लोसर पर्व कौन सी जनजाति मनाती है - भोटिया जनजाति
  • देहरादून में 1954 में विनोबा ग्रामोद्योग संघ की स्‍थापना किसने की थी - शक्ति नारायण शर्मा
  • हिमालय का प्रदीय प्रदेश कौन सा है - शिवालिक
  • पहाड पत्रिका के संपादक कौन है - शेखर पाठक
  • बैरांगना मत्‍स्‍य प्रजनन केन्‍द्र किस जनपद में स्थित है - चमोली
  • मौयर्कालीन स्‍वर्ण मुद्रायें कहां प्राप्‍त हुई है - खटीमा
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के किस सरोवर का पौराणिक नाम त्रि सरोवर है - नैनीताल
  • 1929 में चन्‍द्र सिंह गढवाली ने महात्‍मां गांधी से भेट किस स्‍थान में की थी - बागेश्‍वर
  • कौन सा पर्वत गढवाल क्‍वीन के नाम से जाना जाता है - नीलकंठ
  • गंगोत्री मंदिर का निर्माण किसने किया था - मर सिंह थापा
  • कण्‍व आश्रम कहां स्थित है - कोटद्वार मालिनी नदी पर स्थित
  • कौन सा शिकारी मिनी कार्बेट के नाम से जाना जाता है - ठाकुर दत्‍त जोशी
  • कालीदास का जन्‍म स्‍थान कहां माना जाता है - कपिठा (कालीमठ)
  • खान अब्‍दुल गफार खां को स्‍वतन्‍त्रता के समय किस स्‍थान में रखा गया - अल्‍मोडा जेल
  • डा० सम्‍पूर्णानन्‍द खुली जेल किस स्‍थान पर स्थित है - सितारगंज
  • उत्‍तराखण्‍ड के पर्वतीय क्षेत्र में कौन सा वृक्ष ईधन और चारा के रूप में सर्वाधिक उपयोग होता है - बांज
  • जैव कृषि को प्रोत्‍साहित करने के लिए किस राज्‍य ने स्‍वयं को जैव राज्‍य घोषित किया - उत्‍तराखण्‍ड
  • रालम ग्‍लेशियर कहां स्थित है - पिथौरागढ
  • एबट पर्वत कहां स्थित है - चम्‍पावत
  • उत्‍तराखण्‍ड के पर्वतीय क्षेत्रों में उगाये जाने वाला रोज जिरेनियम पौधों का मूल स्‍थान कौन सा देश है - दक्षिण अफ्रीका
  • पिथौरागढ में स्थित नारायण स्‍वामी आश्रम कब स्‍थापित किया गया - 1936
  • किस किस सैन्‍य अधिकारी द्वारा 1923 में मसूरी की खोज की गयी थी - कैप्‍टन यंग
  • किस महापुरूष के नाम पर राजाजी नेशनल पार्क का नाम पडा - चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
  • लाखुडियार जहां ताम्रकालीन भित्ति चित्र हैं किस जनपद में स्थित है - अल्‍मोडा
  • महान संत नीम करौली बाबा का आश्रम किस स्‍थान पर है - कैंची नैनीताल
  • आदि कैलाश पर्वत की तलहटी पर कौन सा ताल सिथत है - पार्वती ताल
  • किस जनपद में हैंडाखान आश्रम है - नैनीताल
  • किस त्‍यौहार को थारू जनजाति शोक पर्व के रूप में मनाता है - दशहरा पर्व को
  • उत्‍तराखण्‍ड में बाघ परियोजना का उददेश्‍य क्‍या है - बाघ को विलुप्‍त होने से बचाना
  • किस वृक्ष को पर्यावरण आतंकवादी भी कहा जाता है - यूकेलिप्‍टस को
  • पश्चिम हिमालय की शीतोष्‍ण पेटी में किस वृक्ष बाहुल्‍य है - देवदार
  • नीति दर्रा किन -किन के बीच स्थित है - चमोली और तिब्‍बत के बीच
  • यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्‍ड इनर्जी स्‍टडीज कहां स्थित है - देहरादून
  • देवस्‍थल क्‍यों प्रसिद्ध है - एशिया की सबसे बडी दूरबीन स्‍थापित है।
  • उत्‍तराखण्‍ड की सबसे बडी गुड की मंडी कौन सी है - मंगलौर
  • किस वृक्ष को उत्‍तराखण्‍ड का कल्‍प वृक्ष भी कहा जाता है - बांज
  • ड्रग्‍स कम्‍पोजिट रिसर्च यूनिट कहां स्थित है - रानीखेत में
  • गढवाल क्षेत्र के प्रथम विधायक कौन थे -कुशलानन्‍द गैरोला
  • फरवरी 1816 में किस स्‍थान पर ब्रिटिश मेजर जरनल डेविड ऑक्‍टरलोजी ने गोरखाओं के साथ संगोली की संधि के लिए विवश किया था - मकबनपुर
  • स्‍वतन्‍त्रता आन्‍दोलन के समय लाला लाजपत राय देहरादून क्षेत्र में किस वर्ष आये थे- 1920 में
  • क्‍लेमेन्‍ट नगर को फादर क्‍लमेन्‍ट द्वारा 1936 में बसाया गया था, वह मूलत: किस देश के थे - इटली
  • बद्रीनाथ मंदिर किस जनपद में स्थित है - चमोली
  • मोतीचूर वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य का वर्तमान नाम क्‍या है - राजाजी नेशनल पार्क
  • इण्डियन मेडिसिन फार्मास्‍युटिकल लि० कहां स्थित है - अल्‍मोडा
अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment

और नया पुराने