उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग नें अपर निजी सचिव परीक्षा - 2017 कुल 122 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। (अंन्तिम तिथि - 21.08.2017)

उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग नें उत्‍तराखण्‍ड सचिवालय/ उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग, अपर निजी सचिव परीक्षा - 2017 कुल 122 पदों हेतु पात्र उम्‍मीदवार अभ्‍यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। 

पदों का विवरण निम्‍न प्रकार :-
(1) अपर निजी सचिव (उत्‍तराखण्‍ड सचिवालय), पद संख्‍या-117 (अनारक्षित-72, अन्‍य पिछडा वर्ग-15, अनु0 जनजाति- 06, अनुसूचित जाति- 24)

(2) अपर निजी सचिव (उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग), पद संख्‍या-05 (अनारक्षित-03, अन्‍य पिछडा वर्ग-01, अनु0 जनजाति- 00, अनुसूचित जाति- 01)

योग्‍यता : किसी विषय में स्‍नातक डिग्री हो। हिन्‍दी आशुलेखन में न्‍यूनतम 80 शब्‍द प्रति मिनट और कम्‍प्‍यूटर पर हिन्‍दी टाइपिंग में 8000 की-डिप्रेशन शब्‍द प्रति मिनट की गति। इसके अतिरिक्‍त मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से 01 वर्षीय कम्‍प्‍यूटर का प्रमाण पत्र हो।

वेतनमान : 9300 से 34,800 रूपये ग्रेड पे 4800 रूपये

आयुसीमा : न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष

आवेदन शुल्‍क : सामान्‍य व अन्‍य पिछडा वर्ग 150 रू0 तथा अन्‍य 60 रू0

महत्‍वपूर्ण तिथियां :

(1) विज्ञान प्रकाशन की तिथि - 31.07.2017
(2) ऑनलाईन आवेदन करने की अंन्तिम तिथि - 21.08.2017
(3) ई-चालान का प्रिंट प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि - 23.08.2017
(4) परीक्षा शुल्‍क ई-चालान द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि - 24.08.2017
(5) परीक्षा शुल्‍क नेट बैंकिग/ डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की तिथि - 24.08.2017

वेबसाइट : www.ukpsc.gov.in

विवरणिक और पाठयक्रम देखने के लिए डाउनलोड करें - क्लिक
आनलाईन आवेदन करने के लिए क्लिक करें - क्लिक 
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।


आगामी परीक्षाआेें हेतु महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न-पत्र

  1. उत्तराखंड समीक्षाधिकारी/सहायक समीक्षाधिकारी परीक्षा-2016......... क्लिक करें   
  2. उत्तराखंड लोवर सबॉर्डिनेट (प्रा.) परीक्षा-2016.........क्लिक करें   
  3. Group 'C" Screening Exam-2011......क्लिक करें
  4. Shayak Radio Adhikari Screening Exam-2011..... क्लिक करें
  5. Question paper of Group 'B' Screening Exam-2012.....क्लिक करें
  6. ARO, Asstt. Librarian, Translators & Typist Pre Exam-2014 at High Court, Nainital....क्लिक करें
  7. Question Paper of Group C Screening Exam - 2015.....क्लिक करें
  8. Question Paper of Group B Screening Exam - 2015 .....क्लिक करे
  9. आबकारी विभाग में सहायक लेखाकार/कनिष्ठ सम्प्रेक्षक (प्रा०) परिक्षा - 2014......क्लिक करे
  10. UKPSC Computer Staff (Data Entry Operator) Exam-2014.... क्लिक करें
  11. UKPSC Computer Staff (Programming Assistant/Console Operator) Exam-2014....क्लिक करेें
  12. Question Paper of Group C (Screening) Exam - 2015.......क्लिक करें
  13. विधायी एवं संसदीय कार्य, विधायी प्रकोष्ठ स्क्रीनिंग परीक्षा - 2014 के प्रश्न पत्र.....क्लिक करें
  14. Question Paper of Forest Range Officer Pre Exam - 2015........क्लिक करें
  15. Question Paper of RO/ARO (Pre) Exam-2016.......क्लिक करें
  16. Question paper of PCS Exam-2012 (Computer Operation Knowledge).....क्लिक करें
  17. उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार दफ्तरी परिचारक एवं वाहन चालक संवर्ग से टंकक/कम्प्यूटर सहायक पद हेतु विभागीय परीक्षा-2016......क्लिक करें
  18. Question Paper of Uttarakhand PCS (Pre) Exam - 2016.....क्लिक पेपर 1    क्लिक पेपर 2
  19. Question Paper of Lower PCS (Pre) Exam-2016.....क्लिक करें
  20. Question Paper of Senior Analyst (Drug) Screening Examination-2016.....क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने