उत्तराखण्ड समूह 'ग' विधि सहायक 2018 हल प्रश्‍न-पत्र

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्‍न 1 - सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम-1882 में आच्छादित है?
(A) चल सम्पत्ति
(B) अचल सम्पत्ति
(C) (A) (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B

प्रश्‍न 2 - दहेज हत्या के केस में कौन-सा सबूत सजा के लिये पर्याप्त होगा?
(A) पीड़िता का मृत्युपूर्व कथन
(B) मृतका के पति द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य
(C) पीड़िता के पिता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 3 - कर्क रेखा ….. से होकर गुजरती है?
(A) भारत तथा ईरान
(B) ईरान तथा इराक
(C) ईरान तथा पाकिस्तान
(D) भारत तथा सउदी अरब
Answer – D

प्रश्‍न 4 - पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी सबसे कम माह …… में होती है?
(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) जून
(D) सितम्बर
Answer – A

प्रश्‍न 5 - वातावरण में अक्रियाशील गैस ….. उपस्थित होती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) जल वाष्प
(D) आर्गन
Answer – D

प्रश्‍न 6 - भारतीय संविधान में ‘राज्य’ शब्द को किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है?
(A) अनुच्छेद 12
(B) अनुच्छेद 13
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 15
Answer – A

प्रश्‍न 7 - भारतीय संविधान में किस प्रकार संशोधन किये जा सकते हैं?
(A) संविधान के किसी भी भाग में
(B) केवल मूल अधिकारों को छोड़कर कहीं भी
(C) आधारभूत संरचना के अतिरिक्त
(D) केवल प्रस्तावना में
Answer – C

प्रश्‍न 8 - भारत में पति अपनी तलाकशुदा पत्नी के भरण-पोषण करने हेतु धारा 125 Cr.PC. 1973 के अन्तर्गत कब तक बाध्य है?
(A) 10 वर्ष के लिये
(B) 20 वर्ष के लिये
(C) जब तक उसके बच्चे वयस्क न हो जाये
(D) स्त्री के पुनर्विवाह होने तक
Answer – D

प्रश्‍न 9 - चिकित्सीय गर्भ समापन एक्ट-1971 के अनुसार गर्भपात –
(A) वैधानिक हैं
(B) अवैधानिक है
(C) परिस्थितिजन्य है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 10 - सुपर कम्प्यूटिंग के पिता के रूप में जाना जाता है
(A) डेविड क्राउन
(B) डेविड जॉन
(C) सेयमौर के
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C


प्रश्‍न 11 - इण्टरनेट के पिता के रूप में जाना जाता है
(A) विण्ट क्रूफ
(B) एलेन सामेट
(C) जीन परलिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 12 - एपेल Inc. द्वारा कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया एवं प्रयोग में लाया जाता है
(A) विन्डोज
(B) आई ओ एस
(C) यूनिक्स
(D) एनड्रायड
Answer – B

प्रश्‍न 13 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के क्या कार्य हैं।
(A) देश में कानूनी सहायता कार्यक्रम लागू करने हेतु राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण पर दिशा निर्देश जारी करना
(B) विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिये लोक अदालतों का संचालन करना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 14 - कानुनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 19 के तहत लोक अदालतें किस प्रकार के मामले का निस्तारण कर सकती हैं?
(A) बैंक वसूली मामले
(B) सेलुलर कंपनियों के साथ विवाद के मामले
(C) पेंशन संबंधी मामले
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 15 - पुस्तक ‘रोजेम इन दिसम्बर’ किस प्रसिद्ध न्यायविद द्वारा लिखी गई है?
(A) एम. हिदायतुल्लाह
(B) एम. सी. छागला
(C) वी. आर. कृष्णा अय्यर
(D) . एस. आनन्द
Answer – B

प्रश्‍न 16 - भारतीय संविधान का गार्जियन किसे कहा गया है?
(A) भारत का उच्चतम न्यायालय
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत की संसद
(D) भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों
Answer – A

प्रश्‍न 17 - भारत में राजकोषीय नीति का सूत्रपात ….. के द्वारा होता है
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त मंत्रालय
(C) सेबी
(D) योजना आयोग/नीति आयोग
Answer – D

प्रश्‍न 18 - स्पेशल ड्राइंग राइटस (SDR) … से संबंधित है
(A) विश्व बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) डब्लू. टी. .
(D) आई. एम. एफ.
Answer – D

प्रश्‍न 19 - N.T.P.C. का तात्पर्य है…… :
(A) नेशनल ट्रांसपोर्ट पावर कार्पोरेशन
(B) नेशनल ट्रेड प्रोटेक्शन काउंसिल
(C) नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन
(D) नेशनल टेक्सटाईल प्रोडक्शन काउंसल
Answer – C

प्रश्‍न 20 - कार्पस डिलेक्टाई’ (Corpus delecti) का क्या अर्थ है ?
(A) पीड़ित का शरीर
(B) अपराध का सार
(C) अभियुक्त का शरीर
(D) पोस्ट मार्टम हेतु तैयार मृत शरीर
Answer – B


प्रश्‍न 21 - निसिदिन बरसत नयन हमारे।
सदा रहति पावस ऋतु हम पै जब ते श्याम सिधारे।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है –
(A) हास्य रस
(B) वियोग श्रृंगार रस
(C) शान्त रस
(D) रौद्र रस
Answer – B

प्रश्‍न 22 - तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं में कौन सा अलंकार है।
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – C

प्रश्‍न 23 - यह बैग सचिव महोदय तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है
(A) आज्ञावाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 24 - निम्न में से शुद्ध शब्द चुनिए –
(A) आशीर्वाद
(B) अनुग्रहीत
(C) अलौकिक
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 25 - रजनीश’ का सन्धि विच्छेद हैं
(A) रजनी + ईश
(B) रज: + नीश
(C) रजन + इंश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 26 - विसर्ग सन्धि के/का उदाहरण है
(A) एकैक
(B) मनोयोग
(C) प्रत्येक
(D) रमेश
Answer – B

प्रश्‍न 27 - प्र’ उपसर्ग में शब्द बनेगा/बनेंगे –
(A) प्रख्यात
(B) प्रस्थान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – C

प्रश्‍न 28 - आता, जाता एवं बहता में प्रत्यय है
(A)
(B) ता
(C)
(D) जा
Answer – B

प्रश्‍न 29 - राजा और प्रजा अर्थात राज-प्रज्ञा में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष
Answer – C

प्रश्‍न 30 - कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है
(A) महापुरुष
(B) महादेव
(C) चरणकमल
(D) प्रतिदिन
Answer – D


प्रश्‍न 31 - माँ’ का/के पर्यायवाची शब्द हैं
(A) अम्मा
(B) अम्बा
(C) जननी
(D) उपर्युक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 32- किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया’ के लिए एक शब्द होगा
(A) अवलोकन
(B) अनुमोदन
(C) निवेदन
(D) अनुलोकनीय
Answer – B

प्रश्‍न 33- बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अच्छा कार्य करना कठिनाई में
(B) आम के साथ बबूल की खेती करना
(C) जैसी करनी, वैसी भरनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – C

प्रश्‍न 34- भारत में जिस स्त्री के साथ बलात्कर हुआ हो, उसे कोर्ट में कहा जाता है?
(A) अभियोक्त्री
(B) वैश्या
(C) गिरी हुयी
(D) अभियोजक
Answer – A

प्रश्‍न 35- भारत में स्टॉक एक्सचेंज का संचालन/नियमन किस एक्ट के अन्तर्गत होता है?
(A) कम्पीटिशन एक्ट-2002
(B) कम्पनीज एक्ट-1956
(C) सिक्यूरिटोज एण्ड एक्सचेंज वोर्ड ऑफ इण्डिया एक्ट-1992
(D) डिपाजिटीरीज एक्ट-1996
Answer – C

प्रश्‍न 36- भारतीय संविधान के अनुसार धन का संकेन्द्रण किस प्राविधान का उल्लंघन करता है?
(A) निर्देशक तत्व
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना
Answer – C

प्रश्‍न 37- भारत में ‘समान सिविल संहिता’ रखने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) मिजोरम
(B) गोआ
(C) नागालैण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर
Answer – B

प्रश्‍न 38- निम्नलिखित में से कौन-सी विधि सरकार के उपक्रमों के दायित्वों और अधिकारों से सम्बन्धित है?
(A) प्रभुतासम्पन्न विधि
(B) राज्य विधि
(C) प्रशासनिक विधि
(D) कार्यपालिका विधि
Answer – C

प्रश्‍न 39- विधि (law) के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(A) रूढ़ि, जनमत तथा राष्ट्र नेताओं के वक्तव्य
(B) रूढ़ि, विधान और नज़ीर
(C) धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित विधान एवं धर्म गुरुओं की नैतिक शिक्षायें
(D) न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले
Answer – B

प्रश्‍न 40- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में किस देश ने बैडमिन्टन मिक्स टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड
Answer – A

प्रश्‍न 41- प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया (पी.सी.आई.) के नये सचिव कौन हैं
(A) विभा बहुगुणा
(B) डॉ. . के. सिंह
(C) अनुपमा भटनागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – C

प्रश्‍न 42- इण्डियांज हैरीटेज ऑफ घराना म्यूजिक : पण्डित ऑफ ग्वालियर” नामक पुस्तक किसने लिखी –
(A) किरण सिंह
(B) मीता पण्डित
(C) मृणाल पाण्डे
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B

प्रश्‍न 43- भारत की प्रथम 5-जी रेडियो प्रयोगशाला किस आई.आई.टी. संस्थान में स्थापित की गयी है
(A) आई.आई.टी. मुम्बई
(B) आई.आई.टी. रुड़की
(C) आई.आई.टी. चेन्नई
(D) आई.आई.टी. दिल्ली
Answer – D

प्रश्‍न 44- भारत में ‘बाल विवाह’ से तात्पर्य है
(A) ऐसी शादी जिसमें कोई भी एक पक्ष बाल्यावस्था में हो
(B) ऐसी शादी जिसमें दोनों पक्ष बाल्यावस्था में हो
(C) ऐसी शादी जिसमें वधू बाल्यावस्था में हो
(D) ऐसी शादी जहाँ वर बाल्यावस्था में हो
Answer – A

प्रश्‍न 45- भारत में उच्च न्यायालय की अधिकारिता किसके द्वारा विस्तारित अथवा निर्बन्धित की जा सकती है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्य के मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Answer – C

प्रश्‍न 46- भारत में राज्यों के उच्च न्यायालयों पर किसकी सीधी अधिकारिता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत का उच्चतम न्यायालय
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) भारत के मुख्य न्ययाधीश
Answer – B

प्रश्‍न 47- भारत के संविधान की प्रस्तावना में किस शब्द को सम्मिलित नहीं किया है?
(A) न्याय
(B) स्वतन्त्रता
(C) समानता
(D) सौजन्य
Answer – D

प्रश्‍न 48- राजा सोमचन्द किस साम्राज्य से सम्बन्धित थे?
(A) पाल साम्राज्य
(B) चन्द साम्राज्य
(C) यादव साम्राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B

प्रश्‍न 49- चाँदपुरगढ़ साम्राज्य स्थापित था
(A) देहरादून में
(B) पिथौरागढ़ में
(C) चमोली में
(D) हरिद्वार में
Answer – C

प्रश्‍न 50- निम्नलिखित में से कौन-सा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराखण्ड से सम्बन्धित हैं
(A) कालू माहरा
(B) श्री देव सुमन
(C) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 51- संसद का अधिनियम किस नाम से जाना जाता है?
(A) विधेयक
(B) विधान
(C) कानून
(D) लोक-नीति
Answer – C

प्रश्‍न 52- न्यायालय द्वारा ‘न्यायिक पुनर्विलोकन’ का अधिकार किससे सम्बन्धित है?
(A) अवमानना हेतु दण्ड देने के लिए
(B) सलाह के रूप में राय देने हेतु
(C) कानून अथवा कार्यकारी आदेश की संवैधानिकता के निर्धारण हेतु
(D) पी.आई.एल. का संज्ञान लेने हेतु
Answer – C

प्रश्‍न 53- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता को उत्सादित किया गया है तथा इस प्रथा को प्रतिषेध किया गया है?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 20
Answer – C

प्रश्‍न 54- भारतीय संसद किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) एक सदनीय विधानमण्डल
(B) नामांकन
(C) द्विसदनीय विधानमण्डल
(D) आनुवांशिक सिद्धान्त
Answer – C

प्रश्‍न 55- प्रवंचना क्या है?
(A) एक अपकृत्य
(B) एक अपराध
(C) एक संविदा का भंग
(D) (A) और (B) दोनों
Answer – D

प्रश्‍न 56- प्रजातंत्र में जनमत संग्रह किस हेतु किया जाता है
(A) जन महत्व की नीतियों हेतु लोकमत जानने हेतु
(B) कानून को लागू करने हेतु
(C) लोक सेवकों की नियुक्ति हेतु
(D) न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु
Answer – A

प्रश्‍न 57- विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है
(A) 23 अप्रैल को
(B) 21 अप्रैल को
(C) 20 मई को
(D) 27 मई को
Answer – A

प्रश्‍न 58- स्पंज क्या है
(A) एक फंगस
(B) एक पौधा
(C) एक जानवर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C

प्रश्‍न 59- विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है
(A) 5 सितम्बर
(B) 2 अक्टूबर
(C) 5 अक्टूबर
(D) 10 अक्टूबर
Answer – C

प्रश्‍न 60- औरंगजेब की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(A) अहमदनगर
(B) इलाहाबाद
(C) लाहौर
(D) औरंगाबाद
Answer – D


प्रश्‍न 61- रंगास्वामी कप का सम्बन्ध है
(A) कुश्ती में
(B) फुटबॉल से
(C) बैडमिण्टन से
(D) हॉकी से
Answer – D

प्रश्‍न 62- थाइमिन को ….. के नाम से जाना जाता है
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन-सी
(C) रेटीनॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 63- स्त्री को लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है?
(A) Sec – 353 I.P.C.
(B) Sec - 354 I.PC.
(C) Sec – 352 I.P.C.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B

प्रश्‍न 64- भारतीय दण्ड संहिता को किस धारा में ‘पुरुष’ और ‘स्त्री’ शब्द को परिभाषित किया गया है?
(A) धारा-8 I.P.C.
(B) धारा-9 I.P.C.
(C) धारा-10 I.P.C.
(D) धारा-13 I.P.C.
Answer – C

प्रश्‍न 65- निम्नलिखित में कौन सा सुमेलित है?
(A) पीड़ित प्रतिकर योजना- धारा 357-क Cr.PC.
(B) पीड़ितों का उपचार- धारा 357-ग Cr.PC.
(C) निराधर गिरफ्तार करवाये गये व्यक्तियों को प्रतिकर- धारा 358 Cr.P.C.
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 66- POCSO Act, 2012 के अनुसार ‘बालक’ (Child) की क्या परिभाषा है?
(A) 10 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
(B) 14 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
(C) 16 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
(D) 18 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
Answer – D

प्रश्‍न 67- भरतीय सविधान में वर्णित निर्देशक तत्व –
(A) न्यायालय के विचार के अयोग्य हैं।
(B) न्यायालय के विचार के योग्य हैं।
(C) न्यायालय का विवरण विशिष्ट तत्व पर निर्भर है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 68- भारत में ‘सूचना का अधिकार’ है –
(A) एक विधि अधिकार
(B) एक नैतिक अधिकार
(C) एक आधारभूत अधिकार
(D) एक अधिकार नहीं है किन्तु मूल सिद्धान्तों के अन्तर्गत हैं।
Answer – A

प्रश्‍न 69- भारत में प्रथम महान सम्राट …… थे।
(A) अवन्ती सम्राट
(B) कुरु सम्राट
(C) मगध सम्राट
(D) गंधार सम्राट
Answer – C

प्रश्‍न 70- सती प्रथा’ वर्ष … में समाप्त किया गया था
(A) 1856
(B) 1929
(C) 1829
(D) 1830
Answer – C

प्रश्‍न 71- 1857 का विद्रोह …….. से आरम्भ हुआ था।
(A) पटना
(B) कानपुर
(C) झाँसी
(D) मेरठ
Answer – D

प्रश्‍न 72- डकैती के अपराध हेतु न्यूनतम कितने व्यक्ति होने चाहिये?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer – D

प्रश्‍न 73- भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा में हत्या को परिभाषित किया गया है?
(A) 299
(B) 300
(C) 301
(D) 302
Answer – B

प्रश्‍न 74- दया मृत्यु (Mercy Killing) हेतु अन्य नाम क्या है?
(A) यूथैनेसिया
(B) अन्तिम प्रस्थान
(C) मर्सी की मौत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 75- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु उत्तरदायित्व दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 48
(B) अनुच्छेद 48A
(C) अनुच्छेद 49
(D) अनुच्छेद 50
Answer – B

प्रश्‍न 76- रिट्स कौन जारी कर सकता है?
(A) सभी न्यायालय
(B) केवल उच्च न्यायालय
(C) केवल उच्चतम न्यायालय
(D) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों
Answer – D

प्रश्‍न 77- उच्चतम न्यायालय दिल्ली के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर किसके अनुमोदन पर बैठ सकता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Answer – B

प्रश्‍न 78- कर्म भूमि साप्ताहिक’ अखबार का सम्बन्ध …… से है –
(A) भवानी सिंह पुण्डीर
(B) जी. बी. पुरोहित
(C) एन. एल. पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – D

प्रश्‍न 79- उत्तराखण्ड का गाँधी’ के नाम से कौन जाना जाता है –
(A) श्री देव सुमन
(B) हर्षदेव औली
(C) इन्द्रमणी बडोनी
(D) माधोसिंह भंडारी
Answer – C


प्रश्‍न 80- “कौशिक कमेटी” का गठन ……. में हुआ था
(A) 1994
(B) 2000
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 81- राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार एक्ट की मूल भावना क्या है?
(A) रचनात्मकता को बढ़ावा
(B) नवीन प्रक्रियाओं को बढ़ावा
(C) एटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 82- निम्नलिखित में कौन भारतीय संविधान में उल्लिखित मूल अधिकार नहीं है?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शोषण के विरूद्ध अधिकार
Answer – C

प्रश्‍न 83- यदि राष्ट्रपति का पद किन्हीं कारणों से रिक्त हो जाता है तो इसे कितनी समय सीमा के अन्दर भरा जाना आवश्यक है?
(A) 1 वर्ष
(B) 18 माह
(C) 3 माह
(D) 6 माह
Answer – D

प्रश्‍न 84- भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित विवादों का निर्णय कौन करता है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय
Answer – A

प्रश्‍न 85- निम्नलिखित पासों में से कौन से पास से मानसरोवर धर्मार्थी गुजरते हैं?
(A) माणा पास
(B) लिपुलेख पास
(C) नामा पास
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B

प्रश्‍न 86- परमार साम्राज्य सम्बन्धित है
(A) राजा अजयपाल से
(B) मोला राम से
(C) राजा उमेश पाल से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 87- स्कन्द पुराण में गढ़वाल को जाना जाता है
(A) हेमवन्त
(B) हिमखण्ड
(C) बद्रीखण्ड
(D) केदारखण्ड
Answer – D
प्रश्‍न 88- वर्तमान में उत्तराखण्ड के राज्यपाल कौन हैं
(A) सुरजीत सिंह बरनाला
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) डॉ. के. के. पॉल
(D) डॉ. अजीज कुरेशी
Answer – C

प्रश्‍न 89- क्या एक दम्पति युगल, जिसने एक पुत्र को गोद लिया है, दूसरे पुत्र को कानूनन गोद ले सकता है?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) नहीं, क्योंकि यह विधि द्वारा प्रतिबन्धित है।
(D) नहीं, क्योंकि यह पहले गोद लिये पुत्र के प्रति न्यायपूर्ण नहीं होगा
Answer – C

प्रश्‍न 90- विभिन्न प्रकार के सिविल वादों को दायर करने हेतु समय-सीमा कहाँ वर्णित है?
(A) कोर्ट फीस एक्ट
(B) लिमिटेशन एक्ट
(C) सूट-टाइम्स एक्ट
(D) कोर्ट रूल्स ऑफ इण्डिया
Answer – B

प्रश्‍न 91- य’ के कब्जे में फर्नीचर और धन था। वह मर जाता है। उसका सेवक ‘क’, उस धन के किसी ऐसे व्यक्ति के कब्जे में आने से पूर्व, जो ऐसे कब्जे का हकदार है, बेईमानी से उसका दुर्विनियोग करता है। ‘क’ ने आई.पी.सी. की किस धारा में परिभाषित अपराध किया है?
(A) धारा-404 I.P.C
(B) धारा-405 I.P.C.
(C) धारा-406 I.P.C.
(D) धारा-407 I.P.C.
Answer – A

प्रश्‍न 92- किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करना भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है?
(A) धारा-496 I.P.C.
(B) धारा-497 I.P.C.
(C) धारा-498 I.P.C.
(D) धारा-498-A I.P.C.
Answer – D

प्रश्‍न 93- वर्तमान में उत्तराखण्ड में मुख्य सचिव कौन हैं
(A) उत्पल कुमार सिंह
(B) राकेश शर्मा
(C) डॉ. रणवीर कुमार सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A

प्रश्‍न 94- प्रसिद्ध मायावती आश्रम स्थित है
(A) हरिद्वार में
(B) चमोली में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) चम्पावत में
Answer – D

प्रश्‍न 95- उत्तराखण्ड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं
(A) यशपाल शर्मा
(B) सुबोध उनियाल
(C) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(D) दान सिंह रावत
Answer – C

प्रश्‍न 96- टपकेश्वर मन्दिर स्थित है
(A) चमोली में
(B) देहरादून में
(C) हरिद्वार में
(D) बागेश्वर में
Answer – B

प्रश्‍न 97- निम्नलिखित में कौन निःशुल्क कानूनी सहायता का हकदार है?
(A) महिलायें और बच्चे
(B) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सदस्य
(C) विकलांग व्यक्ति
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 98- नि:शुल्क कानूनी सेवाओं में कौन-सी सेवा शामिल है ?
(A) कानूनी कार्यवाही में वकील उपलब्ध कराना
(B) कानूनी कार्यवाही में आदेशों आदि को प्रमाणित प्रतियाँ प्राप्त करना और उपलब्ध कराना
(C) कानूनी कार्यवाही में अपील तैयार करना, दस्तावेज का अनुवाद करना और कोर्ट फीस अदा करना
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

प्रश्‍न 99- निम्नलिखित में से कौन वेब ब्राउसर नहीं है
(A) मोसेक
(B) डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.
(C) फेसबुक
(D) नेटस्केप नेवीगेटर
Answer – C

प्रश्‍न 100 - भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के निर्माता कौन थे?
(A) लार्ड मैकाले
(B) सर जेम्स स्टीफन
(C) सर विलियम बैन्टिक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – B


अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।
और नया पुराने