भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड द्वारा सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर के 16 पदों हेतु पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पद का नाम - सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर
पदों की संख्या - 16
शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवारों के पास 60 प्रतिशत अंकों से बीई/बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस/इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ कम्युनिकेशन/टेलीकम्युनिकेशन) डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा - अधिकतम 52
आवेदन करने की विधि - आफलाईन / आनलाईन
आवेदन करने की अन्तिम तिथि - 19.08.2017
विवरणिका देखने के लिए क्लिक करें - https://goo.gl/9Xp4cd
विभागीय वेबसाइट - http://www.bel-india.com/
आनलाईन आवेदन करने हेतु क्लिक करें - https://goo.gl/haiv94
आनलाईन फीस भुगतान के लिए क्लिक करें - https://goo.gl/87AYzW
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें तथा संबंधित शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ मैनेजर (एच.आर./टी एंड बीएस), बी.ई.एल. जलहल्ली, पोस्ट बैगलुरू - 560013 पर भेज दें। The printed application along with the photocopies of the below mentioned documents/enclosures to be forwarded to DGM HR (ES&C-D&E), Bharat Electronics Limited, Jalahalli Post, Bangalore - 560013, so as to reach by 19th Aug 2017.
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
एक टिप्पणी भेजें