भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा सम्पूर्ण भारत में इसरों केन्द्रो/यूनिटों, स्वायत्त संस्थानों एवं केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में वाहन चालकों की भर्ती हेतु पात्र उम्मीदवारों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पद का नाम - वाहन चालक
पदों की संख्या - 128
शैक्षिक योग्यता - एस.एस.एल.सी./ एस.एस.सी./ मैट्रिक/ 10वीं पास
आयु सीमा - 28.08.2017 को 35 वर्ष (अनु.जा./अनु.ज.जा. के अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष और अ.पि.व. के अभ्यर्थियों के लिए 38 वर्ष)।
वेतन एवं भत्ते - 19,900/- प्रतिमाह एवं नियमानुसार अन्य सुविधायें।
आवेदन करने की विधि - आनलाईन
आवेदन शुल्क - प्रत्येक आवेदन के लिए 100/- (रूपये एक सौ मात्र) होगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क आनलाईन या आफलाईन से कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा की तिथि - 26.11.2017 (रविवार) को नौ स्थानों, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और तिरूवनंतपुरम में आयोजित की जायेगी।
विभागीय वेबसाइट - www.isro.gov.in
आवेदन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि - 08.08.2017
आवेदन करने की अन्तिम तिथि - 28.08.2017
आफलाईन माध्यम से भुगतान करने की अन्तिम तिथि - 29.08.2017
एक टिप्पणी भेजें