ITBP में कान्‍सटेबल (ट्रेडसमैन) हेतु आनलाईन आवेदन करें। (अंतिम तिथि 07 सितम्‍बर 2017)



भारतीय-तिब्‍बत सीमा पुलिस बल ने कान्‍सटेबल (ट्रेडसमैन) के 303 पदों पर भर्ती हेतु महिला तथा पुरूष  अभ्‍यर्थियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं।  इच्‍छुक एवं पात्र उम्‍मीदवार अंतिम तिथि 07 सितम्‍बर, 2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम : कान्‍सटेबल (ट्रेडसमैन)

पदों की संख्‍या : 303

योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्‍तीर्ण किया हो तथा सम्‍बन्धित ट्रेड में डिप्‍लोमा किया हो।

वेतनमान : Rs. 21700 – 69100 (as per 7th CPC).

अधिकतम आयु : न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष। *आरक्षित वर्ग को छूट प्राप्‍त होगी।

आवेदन शुल्‍क : अनारक्षित और ओ०बी०सी० वर्ग के पुरूष अभ्‍यर्थियों के  लिए  100 रूपये। एस०सी०/एस०टी० और महिलाओं के लिए शुल्‍क देय नहीं होगा।

आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन

आनलाईन आवेदन करने की प्रारम्‍भ तिथि : 08 अगस्‍त 2017

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 सितम्‍बर, 2017 रात 11:59 बजे तक

विभागीय अधिसूचना : क्लिक करें

विभागीय वेबसाईट : http://recruitment.itbpolice.nic.in/

विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने