उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के परम्‍परागत आभूषण व परिधान


उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के निवासियों द्वारा पारम्‍परिक रूप से पहने जाने वाले आभूषणों व परिधानों से सम्‍बन्धित प्रश्‍न राज्‍य में आयोजित होने वाली विभिन्‍न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा गत परीक्षाओं में राज्‍य के परम्‍परागत आभूषण व परिधान से सम्‍बन्धित पूछे गये प्रश्‍नों को आप सब के लिए लाया जा रहा है।
उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के परम्‍परागत आभूषण व परिधान से सम्‍बन्धित प्रश्‍नों को डाउनलोड करने हेतु नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।


क्र०
आभूषण पहने जाने का स्‍थान
आभूषण का नाम
1
सिर में पहने जाने वाले
शीशफूल . मांगटीका . सुहाग बिन्‍दी . बांदी या बन्‍दी
2
कानों में पहने जाने वाले
मुर्खली या मुंदडा . कर्णफूल . तुग्‍यल . बाली . कुंडल . बुजनी (पुरूष कुंडल)
3
नाक में पहने जाने वाले
बुलाक . फुल्‍ली . नथ या नथुली
4
गले में पहने जाने वाले
कंठी माला . तिलहरी . चन्‍द्रहार . गुलोबन्‍द . हंसुली या सूत . लाकेट . चरयों
5
हाथ में पहने जाने वाले
पौंजी . कडा . अंगुठी . गोखले . धागुली
6
कमर में पहने जाने वाले
करधनी . तगडी . कमर ज्‍योडी
7
पैरों में पहने जाने वाले
झिवरा . इमरती . पौंटा . पाजेब . अमीरतीतार . झांवर . बिछुवा

क्र०
परिधान पहने जाने वाला क्षेत्र
परिधान का नाम
1
गढवाली पुरूष के परिधान
धोती . सफेद टोपी . चूडीदार पायजामा . कुर्ता . पगडी . मिरजई . मोरी . गलबन्‍द . अचकन आदि    
2
गढवाली महिला के परिधान
आंगडी . गाती . धोती . पिछोडा . घाघरा आदि
3
गढवाली बच्‍चों के परिधान
झगुली . कोट . चूडीदार . पायजामा . सन्‍तरास . घाघरा आदि
4
कुमाऊनी पुरूषों के परिधान
धोती . पायजामा . कोट . कुर्ता . भोटू या वास्‍कट . कमीज . मिरजई . टांक . टोपी . सुराव आदि
5
कुमाऊनी महिलाओं के परिधान
घाघरी या घाघरा या लहंगा . आंगडा या आंगडी . चोली .धोती . पिछोडा आदि
6
कुमाऊनी बच्‍चों के परिधान
झगुली . झगुल . सन्‍तरास . कोट आदि
 उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के परम्‍परागत आभूषण व परिधान से सम्‍बन्धित प्रश्‍नों की पी०डी०एफ० हेतु नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।


https://drive.google.com/open?id=0BzlEhvcSLUPaS3ctdkhEYlp0b28
अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने