Fact Funda - उत्‍तराखण्‍ड विशेष - One Liner - 2


  • हिमालय का प्रदीय प्रदेश कौन सा है - शिवालिक
  • पहाड पत्रिका के सम्‍पादक कौन है - शेखर पाठक
  • बैरांगना मत्‍स्‍य प्रजनन केन्‍द्र किस जनपद में स्थित है - चमोली में
  • मौर्यकालीन स्‍वर्ण मुद्रायें कहां प्राप्‍त हुई हैं - खटीमा
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के किस सरोवर का पौराणिक नाम त्रिसरोवर है - नैनीताल
  • 1929 में चन्‍द्र सिंह गढवाली ने महात्‍मां गांधी से भेट किस स्‍थान में की थी - बागेश्‍वर
  • कौन सा पर्वत गढवाल क्‍वीन के नाम से जाना जाता है - नीलकंठ
  • गंगोत्री मन्दिर का निर्माण किसने किया था - अमर सिंह थापा
  • कण्‍व आश्रम कहां स्थित है - कोटद्वार मालिनी नदी के तट पर
  • कौन सा शिकारी मिनी कार्बेट के नाम से जाना जाता है - ठाकुर दत्‍त जोशी
  • कालीदास का जन्‍म स्‍थान कहां माना जाता है - कपिठा कालीमठ
  • खान अब्‍दुल गफार खां को स्‍वतन्‍त्रता के समय कौन सी जेल में रखा गया था - अल्‍मोडा जेल
  • डा0 सम्‍पूर्णानंद खुली जेल किस स्‍थान पर स्थित है - सितारगंज में
  • उत्‍तराखण्‍ड के पर्वतीय क्षेत्र में कौन सा वृक्ष ईधन व चारे के रूप में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है - बांज
  • जैव कृषि को प्रोत्‍साहित करने के लिए किस राज्‍य ने स्‍वयं को जैव राज्‍य घोषित किया है - उत्‍तराखण्‍ड
  • रालम ग्‍लेशियर कहां स्थित है - पिथौरागढ
  • एबट पर्वत कहां स्थित है - चम्‍पावत
  • उत्‍तराखण्‍ड के पर्वतीय क्षेत्रों में उगाये जाने वाला रोज जिरेनियम पौधों का मूल स्‍थान कौन सा देश है - दक्षिण अफ्रीका
  • पिथौरागढ में स्थित नारायण स्‍वामी आश्रम कब स्‍थापित किया गया - 1936 में
  • किस सैन्‍य अधिकारी द्वारा 1923 में मसूरी की खोज की गई - कैप्‍टंग यंग
  • किस महापुरूष के नाम पर राजाजी नेशनल पार्क का नाम पडा - चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
  • लाखुडियार जहां ताम्रकालीन भित्ति चित्र हैं किस जनपद में स्थित हैं - अल्‍मोडा
  • महान संत नीम करौली बाबा का आश्रम किस स्‍थान पर है - कैंचीधाम नैनीताल में
  • आदि कैलाश पर्वत की तलहटी में कौन सा ताल स्थित है - पार्वती ताल
  • किस जनपद में हैडाखान आश्रम है - नैनीताल में
  • किस त्‍योहार को थारू जनजाति शोक पर्व के रूप में मनाते हैं - दीपावली
  • उत्‍तराखण्‍ड में बाघ परियोजना के उद्देश्‍य क्‍या है - बाघों को विलुप्‍त होने से बचाना
  • किस वृक्ष को पर्यावरण के लिए आतंकवादी भी कहा जाता है - यूकेलिप्‍टस
  • पश्चिम हिमालय की शीतोष्‍ण पेटी में किस वृक्ष की बाहुल्‍यता है - देवदार
  • भोटिया पौणा नृत्‍य किस अवसर पर करते हैं - विवाह के अवसर पर
  • कालाजाल नाम उपन्‍यास के लेखक है - पार्थ सारथी डबराल
  • काफल पाको गीत के रचनाकार कौन था - चन्‍द्र कुंवर बडथ्‍वाल
  • भारतीय आयुर्वेदिक औषधि अनुसंधान स्‍थान कहां स्थित है - रानीखेत
  • गढवाल मण्‍डल की स्‍थापना किस वर्ष हुई - 1970 में
  • टिहरी को अपनी राजधानी किस शासक ने बनाया - सुदर्शन शाह ने
  • ब्रिटिस गढवाल की प्रारम्‍भिक राजधानी थी - श्रीनगर
  • किस नदी को रथ वाहिनी के नाम से भी जाना जाता है - रामगंगा
  • सरताल किस जिले में स्थित है - उत्‍तरकाशी में
  • द्वितीय रंगीलो बैराट के नाम से किसे जाना जाता है - उत्‍तरकाशी को
  • उत्‍तराखण्‍ड की अर्थव्‍यवस्‍था को किस नाम से जाना जाता है - मनी आर्डर अर्थव्‍यवस्‍था
  • उत्‍तराखण्‍ड सरकार द्वारा मिशन स्‍कूल चलो कब प्रारम्‍भ किया गया - जुलाई 2001
  • कौशिक समिति की स्‍थापना किस मुख्‍यमंत्री द्वारा किया गया - मुलायम सिंह यादव
  • ट्रेल पास कहां स्थित है - मिलम घाटी में
  • शारदा किन नदियों का संयुक्‍त नाम है - काली, गोरी, सरयू, गोमती व रामगंगा का
  • गढवाल का विभाजन किस वर्ष हुआ - 1815 में
  • अस्‍कोट विद्रोह कब हुआ - 1932 में
  • कुमांउ रेजिमेन्‍ट का गठन किस वर्ष किया गया - 1942 में
  • कांचुला खर्क किस लिए प्रसिद्ध है - कस्‍तूरी मृग प्रजनन केन्‍द्र

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने