गत वर्षों में उत्‍तराखण्‍ड में आयोजित विभिन्‍न परीक्षाओं में उत्‍तराखण्‍ड से सम्‍बन्धित प्रश्‍नों का संग्रह

 


  • इण्डियन मिलैट्री एकेडमी कौन से शहर में स्थित है - देहरादून
  • सातताल झील किस जनपद में स्थित है - नैनीताल
  • लाल बहादुर शास्‍त्री अकादमी कहां स्थित है - मसूरी
  • टिहरी नगर का पौराणिक नाम क्‍या है -गणेश प्रयाग, शेषतीर्थ व धनुषतीर्थ
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य का लोक सेवा आयोग कहां स्थित है -हरिद्वार
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य का पहला समाचार पत्र किस नगर से प्रकाशित किया गया - अल्‍मोडा
  • उत्‍तराखण्‍ड क्षेत्र से एकमात्र भारत रत्‍न पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले- गोविन्‍द बल्‍लभ पंत
  • कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्‍म स्‍थान कहां है - कौसानी (बागेश्‍वर)
  • कार्बेट नेशनल पार्क में कौन सी नदी बहती है - रामगंगा
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य के कुल क्षेत्रफल में वन क्षेत्र कितना प्रतिशत है - 65 प्रतिशत
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य का उच्‍च न्‍यायालय कहां स्थित है - नैनीताल
  • उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य की सीमायें किन देशों से मिलती हैं - नेपाल व चीन
  • गंगा के तट पर स्थित हर की पैडी कहां स्थित हैं - हरिद्वार
  • विश्‍व विख्‍यात फूलों की घाटी कहां स्थित है - चमोली
  • उत्‍तराखण्‍ड में सूर्य मन्दिर कहां स्थित है - कटारमल (अल्‍मोडा)
  • विशेष राज्‍य का दर्जा पाने वाला उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य देश का कौन सा राज्‍य है - 11वां
  • दीक्षित आयोग का संबंध है - स्‍थायी राजधानी चयन हेतु
  • उत्‍तराखण्‍ड गठन हेतु स्‍थापित प्रथम आयोग/समिति का नाम है - फजल अली आयोग
  • गोविन्‍द बल्‍लभ पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्‍थान का मुख्‍यालय है - कोसी(अल्‍मोडा)
  • चिपको आन्‍दोलन के प्रणेता हैं -सुन्‍दर लाल बहुगुणा
  • इण्डियन इंस्‍टीटयूट आफ आयुर्वेदिक फार ड्रग एण्‍ड रिसर्च कहां स्थित है - ताडीखेत (अल्‍मोडा)
  • उत्‍तराखण्‍ड का सर्वाधिक चावल उत्‍पादक जनपद है -देहरादून
  • रामगंगा नदी का उदगम स्‍थल किस जनपद में है - अल्‍मोडा
  • उत्‍तराखण्‍ड कोऑपरेटिव संघ का मुख्‍यालय कहां स्थित है - हल्‍द्वानी
  • उत्‍तराखण्‍ड का कौन सा नगर छोटा कश्‍मीर के नाम से जाना जाता है - पिथौरागढ
  • उत्‍तराखण्‍ड को विशेष राज्‍य का दर्जा कब प्राप्‍त हुआ- 01 अप्रैल 2001
  • उत्‍तराखण्‍ड में वन्‍य जीव रक्षक प्रशिक्षण केन्‍द्र कहां स्थित है - कालागढ
  • उत्‍तराखण्‍ड में बिल्डिग रिसर्च इस्‍टीटयूट कहां स्थित है - रूडकी
  • को-आपरेटिव ड्रग फैक्‍ट्री कहां स्थित है - रानीखेत
  • उत्‍तराखण्‍ड में राज्‍य वन सेवा महाविद्यालय कहां स्थित है - देहरादून
  • उत्‍तराखण्‍ड का सबसे उंचा बांध कौन सा है - टिहरी
  • इचारी विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है -टोंस नदी
  • गुरूकुल आयुर्वेदिक विश्‍वविद्यालय कहां स्थित है - हरिद्वार
  • पं० गोविन्‍द बल्‍लभ पंत कृषि तथा प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय कब स्‍थापित किया गया - 1960
  • इनसाइक्‍लोपिडिया आफ उत्‍तराखण्‍ड के नाम से किसे जाना है -डा०शिवप्रसाद डबराल
  • गंगाशतक के लेखक कौन है - गुमानी पंत
  • विकास पुरूष के रूप में किसे जाना जाता है - पं० गोविन्‍द बल्‍लभ पंत
  • बाघनाथ मंदिर कहां स्थित है - बागेश्‍वर
  • एवरेस्‍ट चोटी पर विजय प्राप्‍त करने वाली उत्‍तराखण्‍ड की पहली महिला है - बछेन्‍द्र पाल
  • पिरान कलियर कहां स्थित है -रूडकी (हरिद्वार में )
  • पदम बहादुर मल किस खेल से सम्‍बन्धित है - बॉक्सिंग
  • पेशावर काण्‍ड के प्रमुख उत्‍तराखण्‍डी महानायक का नाम था -चन्‍द्र सिंह गढवाली
  • मेरी प्रिय कहानियां के लेखक है - गौरा पंत शिवानी
  • गढ केशरी के नाम से जाना जाता है -अनुसूईया प्रसाद बहुगुणा
  • उच्‍च स्‍थलीय पौध संस्‍थान कहां स्थित है - श्रीनगर
  • उत्‍तराखण्‍ड में सर्वाधिक विकासखण्‍ड वाला जनपद है - पौडी गढवाल (15)
  • उत्‍तराखण्‍ड में आकाशवाणी केन्‍द्र कहां-कहां स्थित है - पौडी गढवाल व अल्‍मोडा
  • बद्रीनाथ मन्दिर का निर्माण किसने कराया था - महारानी गुलेरिया
  • उत्‍तराखण्‍ड क्षेत्र का प्रथम समाचार पत्र किस वर्ष प्रारम्‍भ हुआ - 1871 (अल्‍मोडा)
  • उत्‍तराखण्‍ड में गोमती व सरयू नदी के संगम पर बसा नगर है - बागेश्‍वर
  • लाल हवेली कहानी के लेखक हैं - गौरापंत शिवानी
इस प्रश्‍नावली को पी०डी०एफ० में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें 






https://drive.google.com/open?id=0BzlEhvcSLUPaYkk2eG0ydk40cFE
अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने