बी०एस०एन०एल० में 996 अकाउन्‍ट आफिसर के लिए आवेदन करें। (अन्तिम तिथि 15.10.2017)

बी०एस०एन०एल० में 996 अकाउन्‍ट आफिसर के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्‍छुक एवं पात्र अभ्‍यर्थी अन्तिम तिथि  15-10-2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 
पद का नाम : अकाउन्‍ट आफिसर

पदों की संख्‍या : 996

शैक्षिक योग्‍यता : मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से एमकॉम हो या सीए/आईसीडब्‍ल्‍यूए/सीएस की परीक्षा पास हो।

आवेदन शुल्‍क : अनारक्षित वर्ग तथा ओ०बी०सी० के अभ्‍यर्थियों हेतु 1000 रूपये तथा एस०सी०/एस०टी० वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्‍क देय होगा।
अन्‍य जानकारी तथा आवश्‍यक विवरण विभागीय अधिसूचना में देखें।  

आयु सीमा : अभ्‍यर्थी की आयु  20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए। *आयु में छूट सरकारी नियमानुसार

चयन प्रक्रिया :- आनलाईन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
-: महत्‍वपूर्ण :-
  • आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन
  • आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 11.09.2017
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि  : 15.10.2017
  • लिखित परीक्षा हेतु प्रस्‍तावित  तिथि : 05.11.2017 
 भर्ती परीक्षा से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण सूचनाओं को डाउनलोड करने तथा आवेदन करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

विभागीय अधिसूचना व पाठयक्रम हेतु : क्लिक करें 
विभागीय वेबसाईट : http://www.externalbsnlexam.com/
आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें 
----------------------------------------------------------NOTE--------------------------------------------------------
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने