उत्तराखण्ड राज्य पर आधािरत समस्त एकिदवसीय परीक्षाओं के लिए वन लाईनर प्रश्‍न संग्रह



उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य पर आधारित महत्‍वूपर्ण प्रश्‍न जो कि विभिन्‍न परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा गत वर्षो में आयोजित परीक्षाओं व आगामी परीक्षाओं हेतु सम्‍भावित प्रश्‍नों को दिया जा रहा है। हमें आशा है कि उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य पर आधारित यह संग्रह आपकी आगामी परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण सिद्ध होगा। आगामी परीक्षाओं हेतु बहुत-बहुत बधाई।

  • उत्‍तराखण्‍ड इण्‍डो डच मशरूम प्रोजेक्‍ट कहां स्थित है - ज्‍योलीकोट (नैनीताल)
  • राष्‍ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्‍थान कहां स्थित है - देहरादून
  • भारतीय दूर संवेदन संस्‍थान कहां स्थित है - देहरादून
  • गढवाल में कुली बेगार प्रथा कब समाप्‍त हुई - 1921
  • बुग्‍याल, पयार तथा अल्‍पाईन क्‍या है - घास के मैदान
  • विवेकानन्‍द पर्वतीय कृषि अनुसंधानशाला कहां स्थित है - अल्‍मोडा
  • कालेज आफ फारेस्‍ट्री एण्‍ड हिल एग्रीकल्‍चर कहां स्थित है - रानीचौरी
  • गढवाल के राजा सुदर्शन शाह की मृत्‍यु कब हुई - 06 जून 1859
  • महात्‍मां गांधी ने प्रथम बार ऋषिकेश हरिद्वार की यात्रा कब की - 07 अप्रैल 1915
  • सुभाष चन्‍द्र बोस ने शेरे हिन्‍द की उपाधि से किसे सम्‍मानित किया - ले०कर्नल पितृशरण रतूडी 



  • ब्रहमा पुत्र दक्ष की राजधानी कहां स्थित थी - कनखल (हरिद्वार)
  • प्राचीन मान्‍यताओं के अनुसार रामचन्‍द्र ने वृद्धावस्‍था में कहां तपस्‍या की थी - देवप्रयाग
  • किस स्‍थान में सीता माता पृथ्‍वी में समाई थी - सीतोंस्‍यूं (पौडी गढवाल)
  • हिमयाण किस पट्टी में स्थित है -टिहरी गढवाल
  • महाभारत में वनपर्व के अनुसार गढवाल में किराते व पुलिंद जातियों के राजाओं में सबसे शक्तिशाली राजा कौन था - सुबाहु
  • राजा सुबाहु की राजधानी कहां थी - श्रीनगर
  • बाणासुर के पूर्वजों की राजधानी कहां थी - ज्‍योतिषपुर (जोशीमठ)
  • हिडिम्‍बा के गांव में पुस्‍तक के लेखक कौन है -बटरोही
  • कुंभज किसे कहते हैं। - दक्ष को
  • प्रथम आर्य नरेश कौन थे - दक्ष प्रजापति 



  • ऋ्ग्‍वेद में अलकनंदा नदी को क्‍या कहा जाता है - हिरण्‍यवर्तनी
  • गुमानी पंत की रचनाए किस काल के अन्‍तर्गत आती है - आदिकाल
  • यंत्र गुणवत्‍ता आश्‍वासन नियंत्रणालय कहां स्थित है - देहरादून
  • कुमाउं बोली का सर्वश्रेष्‍ठ रचना कौन सी मानी जाती है - नारी जीवन
  • सीता माता की याद में प्रतिवर्ष कौन सा मेला मनाया जाता है - मनसार का मेला
  • चन्‍द्रवंश का प्रथम राजा कौन था - पुरूरवा
  • तैमूरलंग ने उत्‍तराखण्‍ड में आक्रमरण कब किया - 1398
  • गोविन्‍द बल्‍लभ पंत का कौन सा उपन्‍यास प्रमुख रूप से प्रतीकात्‍मक है - तारिका
  • हार उपन्‍यास किसकी रचना है - सुमित्रानन्‍दन पंत
  • मायापुर किस स्‍थान का पौराणिक नाम है - हरिद्वार 



  • अलकनंदा व मंदाकिनी का संगम है - रूद्रप्रयाग
  • वैली आफ फलावर्स पुस्‍तक के लेखक हैं - फ्रैंक स्मिथ
  • मैडम जान मारग्रेट फूलों की घाटी कब आई थी -1937
  • कुमाउं की कौन सी आदिम जाति सर्वाधिक जानी जाती है - खस
  • कुमाउं पर गोरखा शासन कितने वर्ष रहा - 25 वर्ष
  • हर की दून घाटी में कौन सी नदी बहती है - सुपिम
  • कुमांउ में प्रथम राजवंश का नाम क्‍या था - कत्‍यूरी
  • कुमाउं के किस कवि को कविराज के नाम से जाना जाता है - गंगादत्‍त उप्रेती
  • गोविन्‍द बल्‍लभ पंत का कूर्मांचल पृष्‍ठभूमि पर आधारित सामाजिक उपन्‍यास कौन सा है -जूनिया
  • राजा प्रद्युम्‍न शाह वीरगति को कब प्राप्‍त हुए -14 मई 1804 



  • नरेन्‍द्रनगर की स्‍थापना कब हुई - 1920
  • टिहरी नगर के संस्‍थापक कौन हैं - सुदर्शन शाह
  • शंकराचार्य को निर्वाण कहां प्राप्‍त हुआ - केदारनाथ
  • इलाचन्‍द्र जोशी का प्रथम उपन्‍यास कौन सा है - लज्‍जा
  • किस सन्‍यासी ने भिलंगना नदी में जल समाधि ली थी -स्‍वामी रामतीर्थ
  • हिल डायलैक्‍टस आफ दि कुमांउ डिविजन किसकी रचना है - गंगादत्‍त उप्रेती
  • चन्‍द्रदत्‍त जोशी ने राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन की पृष्‍ठभूमि पर आधारित किस महाकाव्‍य की रचना की - भारत भाग्‍योदय
  • शैलेश मटियानी का पहला उपन्‍यास कौन सा है - बोरीवली से बोरीबन्‍दर तक
  • कुमाउनी भाषा के प्रथम कवि कौन थे - लोकरत्‍न पंत
  • सुमित्रानन्‍दन पंत की प्रथम रचना कौन सी है -हार 



  • ए ग्रामर आफ द हिन्‍दी लैग्‍वेज पुस्‍तक के लेखक कौन है - केलाग
  • पर्वतीय लोक गीत प्रकाश किस लेखक की रचना है - केशव दत्‍त पाण्‍डेय
  • दिल्‍ली की झलक पुस्‍तक के लेखक है - चिन्‍तामणि पालीवाल
  • कुमाउं की सबसे बडी नदी कौन सी है - शारदा
  • कुमाउं की शरदा नदी को और किस नाम से जाना जाता है - सरयू और घाघरा
  • काशीपुर नगर की स्‍थापना कब हुई थी -1639
  • बिनसर महादेव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था - कल्‍याण चन्‍द
  • अलकनन्‍दा और पिण्‍डर नदी के संगम पर कौन सा नगर स्थित है - कर्णप्रयाग  


अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment

और नया पुराने