सामान्‍य हिन्‍दी निशुल्‍क मॉक टेस्‍ट प्रश्‍न उत्‍तर -1

आप सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को आज हमारे द्वारा समान्‍य हिन्‍दी केे विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर उपलब्‍ध कराये जा रहे है। ये प्रश्‍न विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है। आप इन प्रश्‍न-उत्‍तरों के द्वारा अपनी परीक्षा तैयारी की परख कर सकते हैं. अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्‍छा लगा तो पोस्‍ट को शेयर जरूर करें और नवीनतम जानकारियों के लिए हमारी साइट को विजिट करते रहें। हमारा उद्देश्‍य अपने नोटस बेचकर पैसा कमाना नहीं है बल्कि आप लोगों का सलेक्‍शन है क्‍योंकि हम चाहते हैं कि समाज में अच्‍छे लोगों का चयन हो जो हमारे समाज में अच्‍छा कार्य करें और एक अच्‍छे समाज का निर्माण करें। हमारी वेबसाइट आपको विभिन्‍न परीक्षा नोटस उपलब्‍ध कराती है। इसी कडी में हमारे द्वारा आपको सामान्‍य हिन्‍दी के परीक्षा नोटस उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं। आपको ये नोट्स कैसे लगे हमें जरूर बतायें।

1. निम्‍न में सही शब्‍द का चयन करें?





Answer is - C) उज्‍ज्‍वल


2. 'प्रेम' का वर्ण विच्‍छेद होगा?





Answer is - A) प् + र् + ए + म् + अ


3. अनुस्‍वार के संबंध में कौन सा विकल्‍प उपयुक्‍त नही है?





Answer is - A) गढवाल


4. कौन सी लिपि दाई ओर से बाईं ओर लिखी जाती है?





Answer is - C) फारसी
फारसी लिपि, फारसी - अरबी लिपि दाईं ओर से बाईं ओर लिखी जाती है। इसका प्रयोग फारसी, उर्दू, सिंधी, पंजाबी आदि भाषाए लिखने के लिए किया जाता है। देवनागरी और रोमन लिपि बाईं ओर से दाईं ओर लिखी जाती है।


5. कौन सी भाषा द्रविड परिवार की नहीं है?





Answer is - C) बंगाली
कन्‍नड, मलयालम, तेलुगू एवं तमिल द्रविड परिवार की भाषाए हैं जबकि बंगाली भाषा द्रविड परिवार की नहीं है। बंगाली भाषा का संबंध मगधी प्राकृत से विकसित मगधी अपभ्रंश से है। यह भारतीय आर्य परिवार की भाषा है।


6. 'हृस्‍व' का विलोम होगा?





Answer is - C) दीर्घ
'हृस्‍व' का विलोम 'दीर्घ' होता है। 'लंबा' का विलोम 'नाटा' / 'ठिगना' होता है। 'विशाल' का विलोम 'क्षुद्र' होता है। 'छोटा' का विलोम 'बडा' होता है।


7. 'झांसी की रानी' किस प्रकार का उपन्‍यास है?





Answer is - C) ऐतिहासिक
'झांसी की रानी' वृन्‍दावनलाल वर्मा द्वारा लिखित ऐतिहासिक उपन्‍यास है। इनके अन्‍य उपन्‍यास हैं विराटा की पद्मिनी, गढ कुण्‍डार, अहिल्‍याबाई, माधवजी सिंधिया, मृगनयनी आदि


8. किस कवि का संबंध प्रगतिवाद से नहीं है?





Answer is - A) रामदरश मिश्र


9. रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। पानी गये न ऊबरै मोती, मानस, चून।। इस दोहे में कौन सा अलंकार है?





Answer is - B) श्‍लेष अलंकार
जब किसी शब्‍द का एक बार प्रयोग होता है और प्रसंगानुसार उस शब्‍द के अनेक अर्थ निकलते हैं तब श्‍लेष अलंकार होता है। श्‍लेष अलंकार के दो भेद हैं 1. अभंग श्‍लेष अलंकार 2. सभंग श्‍लेष अलंकार


$ads={1}

10. 'क्‍या भूलूँ क्‍या याद करूँ' आत्‍मकथात्‍मक पुस्‍तक का रचनाकार कौन है?





Answer is - B) हरिवंशराय बच्‍चन
हरिवंशराय बच्‍चन की अन्‍य रचनाएं - नीड का निर्माण फिर, दशद्वार से सोपान तक, बसेरे से दूर आदि


11. मनुष्‍य होने पर रसखान ने कहॉं बसने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है?





Answer is - A) गोकुल के गांव में


12. भारत की सम्‍पर्क भाषा है?





Answer is - B) हिन्‍दी


13. 'मुझे चांद चाहिए' की नायिका कौन है?





Answer is - D) वर्षा वशिष्‍ठ
'मुझे चांद चाहिए' उपन्‍यास की नायिका वर्षा वशिष्‍ठ हैं। यह उपन्‍यास सुरेन्‍द्र वर्मा द्वारा लिखा गया है जिसके लिए उन्‍हें वर्ष 1996 में साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार प्रदान किया गया था। वर्मा को उनके उपन्‍यास 'काटना शमी का वृक्ष : पद्म पंखुरी की धार से' के लिए वर्ष 2016 का व्‍यास सम्‍मान भी प्रदान किया गया है।


14. 'कबहूँ जोग बियोग न जाके। देखा प्रगट बिरह दुखु ताके।। उपर्युक्‍त पंक्तियां कहां से उद्धृत हैं और रचनाकार कौन हैं?





Answer is - D) रामचरितमानस और तुलसीदास


15. 'वह आता दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आजा।' उपर्युक्‍त पंक्तियां किस कविता से हैं और इनके रचनाकार कौन हैं?





Answer is - D) भिक्षुक और सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
निराला जी की अन्‍य कविताएं हैं सरोज स्‍मृति, राम की शक्ति पूजा, जूही की कली, अनामिका, परिमल आदि


16. छायावाद की प्रमुख विशेषता है ?





Answer is - D) प्रकृति का मानवीकरण


17. 'अजगर करै न चाकरी, पंछी करै न काम' - किस कवि ने कहा था?





Answer is - C) मलूकदास


18. सूरदास की अधिकतर रचनाएं किस भाषा में हैं?





Answer is - C) ब्रजभाषा


19. 'मैथिल कोकिल' के नाम से कौन कवि जाना जाता है?





Answer is - A) विद्यापति


20. 'मैं नीर भरी दुख की बदली' किसकी पंक्ति है?





Answer is - B) महादेवी वर्मा


$ads={1}

21. महादेवी ने 'गौरा' संस्‍मरण किस पर लिखा है?





Answer is - B) गाय


22. 'मैला आंचल' उपन्‍यास किस अंचल से जुडा है?





Answer is - B) पूर्णिया


23. कर-सरोज जयमाल उठाई। प्रेम विवश पहिराइ न जाई।। उपर्युक्‍त पंक्तियों में निहित अलंकार है?





Answer is - C) रूपक
जहां उपमेय पर उपमान का अरोप किया जाए अर्थात उपमेय और उपमान में कोई अंतर न दिखाई पडे वहां रूपक अलंकार होता है।


24. 'उसने कहा था' कहानी के लेखक हैं?





Answer is - C) चन्‍द्रधर शर्मा 'गुलेरी'


25. 14 सितम्‍बर, 1949 को हिन्‍दी को किस रूप में स्‍वीकृत किया गया?





Answer is - B) भारत संघ की राजभाषा


हिन्‍दी भाषा से सम्‍बन्धित और भी महत्‍वपूर्ण नोट्स पढने के लिए नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से पढ सकते हैं। हमारे द्वारा सभी परीक्षार्थियों को ये नोट्स उपलब्‍ध कराये जा रहे है। ये नोटस आपकी विभिन्‍न परीक्षाओं में लाभदायक होंगे।  
1. हिन्दी भाषा महत्वपूर्ण तथ्य (MCQ)4. फ्री हिन्‍दी व्‍याकरण नोट्स डाउनलोड करें
$ads={1}
अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने