सामान्‍य हिन्‍दी निशुल्‍क मॉक टेस्‍ट प्रश्‍न उत्‍तर - 2

आप सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को आज हमारे द्वारा समान्‍य हिन्‍दी केे विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न उत्‍तर उपलब्‍ध कराये जा रहे है। ये प्रश्‍न विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है। आप इन प्रश्‍न-उत्‍तरों के द्वारा अपनी परीक्षा तैयारी की परख कर सकते हैं. अगर आपको हमारा यह प्रयास अच्‍छा लगा तो पोस्‍ट को शेयर जरूर करें और नवीनतम जानकारियों के लिए हमारी साइट को विजिट करते रहें। हमारा उद्देश्‍य अपने नोटस बेचकर पैसा कमाना नहीं है बल्कि आप लोगों का सलेक्‍शन है क्‍योंकि हम चाहते हैं कि समाज में अच्‍छे लोगों का चयन हो जो हमारे समाज में अच्‍छा कार्य करें और एक अच्‍छे समाज का निर्माण करें। हमारी वेबसाइट आपको विभिन्‍न परीक्षा नोटस उपलब्‍ध कराती है। इसी कडी में हमारे द्वारा आपको सामान्‍य हिन्‍दी के परीक्षा नोटस उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं। आपको ये नोट्स कैसे लगे हमें जरूर बतायें।

1. 'अत्‍यधिक' का संधि विच्‍छेद है?




Answer is - C) अति + अधिक
'अत्‍यधिक' का संधि विच्‍छेद 'अति + अधिक' है। इसमें यण संधि है। (यदि हृस्‍व या दीर्घ इ, उ, ऋ के बाद इनसे भिन्‍न स्‍वर आता है, तो इ या ई के स्‍थान पर 'य', उ या ऊ के स्‍थान पर 'व' और ऋ के स्‍थान पर 'र' हो जाता है।


2. निम्‍न वाक्‍य में रिक्‍त स्‍थान की पूर्ति उपर्युक्‍त मुहावरा या लोकोक्ति से करें। आतंकवाद का मुकाबला ................................नहीं है?





Answer is - C) बाएं हाथ का खेल


3. बीसलदेवरासो के रचयिता का नाम है?





Answer is - D) नरपति नाल्‍ह


4. सूफी काव्‍यधारा के पहले कवि है?





Answer is - B) मुल्‍ला दाऊद
सूफी काव्‍यधारा के पहले कवि मुल्‍ला दाऊद हैं। इनकी रचना का नाम 'चंदायन' है। दूसरे प्रसित्र कवि मलिक मुहम्‍मद जायसी हैं जिनकी प्रसिद्ध रचना 'पद्मावत' है। जबकि कुतुबन की रचना मृगावती एवं मंझन की रचना मधुमालती है।


5. सिद्ध कवि सरहपा की रचना का नाम है?





Answer is - C) दोहा कोश



6. रीतिमुक्‍त कवि कौन है?





Answer is - D) घनानंद


7. 'बाण' के पर्यायवाची के लिए कौन सा विकल्‍प सही है?





Answer is - A) शर, शिलीमुख
'बाण' शब्‍द के पर्यायवाची - तीर, तोमर, विशिख, शिलीमुख, नाराच, शर, इषु, आशुग आदि हैं।


8. 'आधे-अधूरे' नाटक का रचनाकार कौन है?





Answer is - C) मोहन राकेश
'आधे-अधूरे' नाटक के रचनाकार मोहन राकेश हैं, इनके अन्‍य नाटक- लहरों का राजहंश एवं आषाढ का एक दिन


9. 'कौशल' का पर्यायवाची नहीं है?





Answer is - C) अभ्‍यागत


10. निम्‍नलिखित पद्यांश में अलंकार है - झरनों का पानी लेकर गज छिडक रहे मतवाले। मानो जल बरस रहे हों सावन घन काले-काले।।





Answer is - D) उत्‍प्रेक्षा
उपर्युक्‍त पद्यांश में उत्‍प्रेक्षा अलंकार है। इन पंक्तियों में पानी के छिडकने (उपमेय) में सावन वर्षा (उपमान) और हाथी (उपमेय) में बादल (उपमान) की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। उपमेय में उपमान की कल्‍पना या संभावना होने पर उत्‍प्रेक्षा अलंकार होता है। इस अलंकार की पहचान मनु, मानो, जनु, जानो आदि शब्‍दों से होती है।


11. इलाचंद्र जोशी के उपन्‍यास 'जहाज का पंछी' को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?





Answer is - C) मनोवैज्ञानिक


12. निम्‍नलिखित में से 'अष्‍टछाप' के एक कवि हैं?





Answer is - D) कृष्‍णदास
गोस्‍वामी विट्ठलनाथ ने अपने पिता वल्‍लभाचार्य के चार शिष्‍यों और अपने चार शिष्‍यों को लेकर अष्‍टछाप के प्रसिद्ध भक्‍त कवियो अष्‍टछाप की स्‍थापना की जिसमें कुम्‍भनदास, सूरदास, परमानंददास, कृष्‍णदास, गोविंदस्‍वामी, नंददास, छीतस्‍वामी और चमुर्भुजदास थे।


13. 'खंजन नयन' के रचनाकार हैं?





Answer is - D) अमृतलाल नागर


14. 'कलम का सिपाही' किसकी जीवनी है?





Answer is - प्रेमचंद और अमृतराय


$ads={2}

15. कौन सी भाषा रोमन लिपि में नहीं लिखी जाती?





Answer is - C) चीनी
निराला जी की अन्‍य कविताएं हैं सरोज स्‍मृति, राम की शक्ति पूजा, जूही की कली, अनामिका, परिमल आदि


16. 'अशोक के फूल' निबंध का रचयिता कौन है?





Answer is - C) हजारीप्रसाद द्विवेदी


17. वे शब्‍दांश जो शब्‍द के आरंभ में लगकर नए शब्‍द का निर्माण करते हैं, उन्‍हें क्‍या कहते हैं?





Answer is - B) उपसर्ग


18. निशा शब्‍द का समानार्थी है?





Answer is - D) रात्रि


19. 'लहर' किस विधा की रचना है?





Answer is - B) काव्‍य
'लहर' काव्‍य विधा की रचना है। इसकी रचना जयशंकर प्रसाद ने की है। प्रसाद जी की अन्‍य रचनाएं - कामायनी, उर्वशी, आंसू, झरना, प्रेम पथिक, करूणालय आदि


20. 'खडीबोली' का पहला महाकाव्‍य है?





Answer is - A) प्रिय प्रवास
प्रिय प्रवास के रचनाकार अयोध्‍या सिंह उपाध्‍याय 'हरिऔध' हैं। इनकी अन्‍य रचनाए - वैदेही वनवास, पारिजात, चुभते चौपदे, चोखे चौपदे, रस कलश, पद्मप्रसून, कृष्‍ण शतक आदि


21. गोदान उपन्‍यास की नायिका है?





Answer is - A) धनिया
गोदान उपन्‍यास का नायक होरी तथा नायिका धनिया है। प्रेमचन्‍द के अन्‍य उपन्‍यास - गबन, निर्मला, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवासदन, कायाकल्‍प, प्रेमाश्रय, वरदान आदि


22. सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' ने अपनी पुत्री की याद में कौन सी कविता लिखी?





Answer is - C) सरोज स्‍मृति


23. धर्मवीर भारती का नाटक, जिसमें महाभारत के कथानक को लेकर आधुनिक युग के अनुकूल अर्थ प्रस्‍तुत किया गया है?





Answer is - B) अंधायुग


24. 'उसने कहा था' कहानी के लेखक हैं?





Answer is - C) चन्‍द्रधर शर्मा 'गुलेरी'


25. 14 सितम्‍बर, 1949 को हिन्‍दी को किस रूप में स्‍वीकृत किया गया?





Answer is - B) भारत संघ की राजभाषा


$ads={2}
हिन्‍दी भाषा से सम्‍बन्धित और भी महत्‍वपूर्ण नोट्स पढने के लिए नीचे दिये गये लिंक के माध्‍यम से पढ सकते हैं। हमारे द्वारा सभी परीक्षार्थियों को ये नोट्स उपलब्‍ध कराये जा रहे है। ये नोटस आपकी विभिन्‍न परीक्षाओं में लाभदायक होंगे।  
1. हिन्दी भाषा महत्वपूर्ण तथ्य (MCQ)4. फ्री हिन्‍दी व्‍याकरण नोट्स डाउनलोड करें
  अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने