हिन्‍दी साहित्‍य एवं साहित्‍यकारों से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण MCQ प्रश्‍न उत्‍तर -1

हिंदी साहित्य एवं साहित्‍यकारों से सम्‍बन्धित प्रश्‍न विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। हमारे द्वारा हिन्‍दी साहित्‍य से सम्‍बन्धित प्रश्‍नों को 25-25 प्रश्‍नों के सैट के अनुसार आप सभी परीक्षार्थियों को उपलब्‍ध कराया जा रहा है। हिन्‍दी साहित्‍य के ये प्रश्‍न UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, MP SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Uttarakhand Group C, Vyapam etc. आदि परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण हैं।


1. हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?





Answer is - C) जयशंकर प्रसाद


2. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी। उपर्युक्त पंक्तियाँ किस काव्य की हैं?





Answer is - C) यशोधरा


3. निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी?





Answer is - D) राजेन्द्र प्रसाद


4. हम दीवानों की क्या हस्ती, है आज यहाँ कल वहाँ चले। मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले।। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?





Answer is - B) भगवती चरण वर्मा


5. 'जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति है?





Answer is - B) जयशंकर प्रसाद


6. चिंतामणि' के रचयिता हैं?





Answer is - C) रामचन्द्र शुक्ल


7. 'पल्लव' के रचयिता हैं?





Answer is - A) सुमित्रानंदन पंत


8. 'अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं?





Answer is - C) महादेवी वर्मा


9. 'तितली' किसकी रचना है?





Answer is - A) जयशंकर प्रसाद


10. हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले थे?





Answer is - D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला


11. सखि वे मुझसे कह कर जाते। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?





Answer is - B) मैथिली शरण गुप्त


12. नर की और नल की गति एके करि जोय। जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय।। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?





Answer is - C) बिहारीलाल


13. 'शिवा बावनी' के रचनाकार हैं?





Answer is - B) भूषण


14. नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर। हंसत जो देखा हंस भा दसन नगहीर।। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?





Answer is - C) जायसी


15. कटकटान कपि कुंजर भारी। दहुभुजदंड तमकि महिमारी।। डोलत धरनि सभापद खसे। चले भाजि भय मारुत ग्रसे।। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?





Answer is - A) तुलसीदास


16. कबीरदास की भाषा थी?





Answer is - C) सधुक्कड़ी


17. पृथ्वीराज रासो के रचनाकार हैं?





Answer is - B) चन्दबरदाई


18. वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं?





Answer is - A) चन्दबरदाई


19. वीरगाथा काल का कवि नहीं है?





Answer is - B) नामदेव


20. हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है?





Answer is - C) वीरगाथा काल


21. प्रथम सूफी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता हैं?





Answer is - C) मुल्ला दाउद


22. आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती है ?





Answer is - C) क्षेत्र विशेष से


23. निर्गुण भक्ति काव्य का प्रमुख कवि है ?





Answer is - C) कबीरदास


24. 'श्रद्धा' किस कृति की नायिका है?





Answer is - A) कामायनी


25. तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?





Answer is - A) रहीम



अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने