सामान्य ज्ञान GK (जनरल नॉलेज) सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है तथा किसी भी परीक्षा में सफलता का पहला श्रोत ही सामान्य ज्ञान है। आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करें हो चाहें आईएएस, बैंक, रेलवे, एसएससी, पुलिस इत्यादि जैसी सरकारी नौकरी या किसी अन्य कॉम्पिटिशन की अगर आप जनरल नॉलेज में अपडेट नहीं हो तो सफलता आपके हाथ से जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा 100 General Knowledge Questions in Hindi के 10 सेट आपको उपलब्ध कराया जा रहा है। जो बहुत सी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते रहे है और भविष्य में भी पूछे जाने की सम्भावना है।
Top GK Questions and Answer in Hindi से आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के 50
प्रतिशत सवालों को हल कर जाओगें। क्यूंकि बाकी नवीनतम करेंट अफेयर्स पर आधारित
होते है। सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन सवालों के उत्तर कभी अपडेट नहीं होते।
इसलिए General Knowledge Questions with Answers in Hindi को पूरी तरह रट लें।
प्रश्न . रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?
उत्तर . क्रिकेट
प्रश्न . रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?
उत्तर . विटामिन A
प्रश्न . “आराम हराम है” का नारा किसने दिया?
उत्तर . जवाहरलाल नेहरु
प्रश्न . “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा सर्वप्रथम किसने दिया था?
उत्तर . सरदार भगत सिंह
प्रश्न . निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर . नीलम संजीवा रेड्डी
प्रश्न . नींबू और सन्तरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर . विटामिन ‘C’
प्रश्न . रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और
देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
उत्तर . बांग्लादेश
प्रश्न . ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है?
उत्तर . महात्मा गाँधी
Samanya Gyan Prashnottari in Hindi
प्रश्न . “भारत का मैनचेस्टर” किसे कहा जाता है?
उत्तर . अहमदाबाद
प्रश्न . “मंदिरो की पूण्यभूमि” भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
उत्तर . तमिलनाडु
प्रश्न . 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग
से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
उत्तर . तात्यां टोपे
प्रश्न . 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र
को कैद करके कहाँ भेजा?
उत्तर . बर्मा (म्यानमार)
प्रश्न . नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था?
उत्तर . रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
प्रश्न . नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
उत्तर . रविन्द्र नाथ टैगोर
प्रश्न . रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
उत्तर . स्वामी विवेकानंद
प्रश्न . ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी?
उत्तर . तुलसीदास
प्रश्न . Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था?
उत्तर . महर्षि दयानंद
प्रश्न . LAN का विस्तार क्या होगा?
उत्तर . Local Area Network
General Knowledge Questions and Answers for Competitive Exams in Hindi General Knowledge
प्रश्न . पन्ना (मध्य प्रदेश) की खानें किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर . हीरा
प्रश्न . परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है?
उत्तर . नाभिकीय विखंडन
प्रश्न . पानीपत का प्रथम युद्ध किस के बीच लड़ा गया था?
उत्तर . बाबर और इम्ब्राहिम लोदी के बीच
प्रश्न . पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
उत्तर . दांत और मसूड़े
प्रश्न . राष्ट्रीय गान के लिये निर्धारित समय सीमा क्या है?
उत्तर . 52 सेकण्ड
प्रश्न . राष्ट्रीय गीत बंकिम चन्द्र चटर्जी के किस उपन्यास से लिया गया
है?
उत्तर . आनन्द मठ
प्रश्न . राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?
उत्तर . प्रधानमंत्री
प्रश्न . राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर . 28 फरवरी
प्रश्न . अंजू बॉबी जार्ज किससे सम्बंधित है?
उत्तर . एथलेटिक्स से
प्रश्न . अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं?
उत्तर . 324
Questions and Answers for School Students
प्रश्न . पृथ्वी और सूर्य के बीच कौन-सा ग्रह स्थिति है?
उत्तर . बुद्ध और शुक्र
प्रश्न . पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है?
उत्तर . 15 करोड़ किलोमीटर
प्रश्न . रेडियो का आविष्कार किसने किया?
उत्तर . इटली निवासी मारकोनी ने
प्रश्न . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
उत्तर . हेनरी बेकरल ने
प्रश्न . अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
उत्तर . राकेश शर्मा
प्रश्न . अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
उत्तर . यूरी गगारिन (रूस)
प्रश्न . पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?
उत्तर . शुक्र
प्रश्न .‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है?
उत्तर . हॉकी
प्रश्न . प्रकाश की गति कितनी होती है?
उत्तर . 300000 कि.मी./ सेकंड
प्रश्न . प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है?
उत्तर . खगोलीय दूरी
General Knowledge Questions and Answers on Current Affairs
प्रश्न . लक्षद्वीप में कौन सी भाषा बोली जाती है?
उत्तर . मलयालम
प्रश्न . ‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है?
उत्तर . मणिपुर
प्रश्न . अभी तक भारत के किस एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में
तिहरा शतक लगाया है?
उत्तर . वीरेन्द्र सहवाग
प्रश्न . अमजद अली खान कौन वाद्य यंत्र बजाते हैं?
उत्तर . सरोद
प्रश्न . प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी, कौन
हैं?
उत्तर . बछेन्द्री पाल
प्रश्न . प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे?
उत्तर . दादा साहेब फाल्के
प्रश्न . युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर . 12 जनवरी
प्रश्न . यू.एस.ए. का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
उत्तर . बेसबॉल
प्रश्न . “ए मेरे वतन के लोगो” देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर . प्रदीप
प्रश्न . “करो या मरो” का नारा किसने दिया?
उत्तर . महात्मा गाँधी
Samanya Gyan in Hindi Question Answer 2021
प्रश्न . नील नदी का उपहार कौन-सा देश कहलाता है?
उत्तर . मिस्र
प्रश्न . नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
उत्तर . मिश्र सभ्यता
प्रश्न . जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ?
उत्तर . 1919 ई. अमृतसर
प्रश्न . राजस्थान के किस जिले में “एयर कार्गो कॉम्पलेक्स” स्थित है?
उत्तर . जयपुर
प्रश्न . “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया?
उत्तर . मंगल पांडे
प्रश्न . “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया?
उत्तर . दयानंद सरस्वती
प्रश्न . 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया?
उत्तर . मौलाना अबुलकलाम आजाद
प्रश्न . 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की
स्थापना की?
उत्तर . फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रश्न . ‘नौसेना’ अकादमी कहाँ पर स्थित है?
उत्तर . गोवा
प्रश्न . न्यूट्रान की खोज किसने की?
उत्तर . जेम्स चेडविक ने
General Knowledge Questions and Answers in Hindi
प्रश्न . रामायण किसने लिखी?
उत्तर . महर्षि बाल्मीकि
प्रश्न . रावण के पिता का नाम क्या था?
उत्तर . विश्ववा
प्रश्न . LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा?
उत्तर . Liquefied Petroleum Gas
प्रश्न . N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई?
उत्तर . 1948 में
प्रश्न . परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता
है?
उत्तर . भारी पानी और ग्रेफाइट का
प्रश्न . पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है?
उत्तर . 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
प्रश्न . पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?
उत्तर . खगोलीय दूरी की
प्रश्न . पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है?
उत्तर . तांबा और जस्ता
प्रश्न . राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर . हैदराबाद
प्रश्न . राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर . करनाल (हरियाणा)
General Knowledge Questions and Answers for Competitive Exams 2021
प्रश्न . राष्ट्रीयकृत बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है?
उत्तर . पंजाब नेशनल बैंक
प्रश्न . रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है?
उत्तर . भूकंप की तीव्रता
प्रश्न . अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?
उत्तर . द हेग, हॉलैंड में
प्रश्न . अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है?
उत्तर . काला
प्रश्न . पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह कौन-सा है?
उत्तर . चन्द्रमा
प्रश्न . पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया जाता है?
उत्तर . यूरेनियम विधि द्वारा
प्रश्न . रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर . फ्रीआन
प्रश्न . रेबीज के टीके की खोज किसने की?
उत्तर . लुई पास्चर
प्रश्न . अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर . लोसाने
प्रश्न . अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थापित है?
उत्तर . हेग में
GK in Hindi Question Answer 2021 – सामान्य ज्ञान के प्रश्न
प्रश्न . पेनिसिलिन की खोज किसने की?
उत्तर . अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
प्रश्न . पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है?
उत्तर . हृदय
प्रश्न . प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौन-सा है?
उत्तर . हीरा
प्रश्न . प्रख्यात सिनेकलाकार पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर में किसका सम्बन्ध
है?
उत्तर . बाप-बेटे का
प्रश्न . लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है?
उत्तर . 120 दिन
प्रश्न . लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता
है?
उत्तर . अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
प्रश्न . अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है?
उत्तर . नर्मदा
प्रश्न . अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है?
उत्तर . आंध्र प्रदेश
प्रश्न . प्रथम राजीव गाँधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार किसे प्रदान किया
गया था?
उत्तर . मदर टेरेसा
प्रश्न . प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर . जी. वी. मावलंकर
Most Important General Knowledge Questions and Answer in Hindi
प्रश्न . यूटीआई (UTI) बैंक वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर . एक्सिस बैंक
प्रश्न . यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या
है?
उत्तर . रोज मैथ्यू
प्रश्न . “जनरल” किस सेना का एक अधिकारी पद है?
उत्तर . थल सेना
प्रश्न . “जय जवान, जय किसान” का नारा किसने दिया था?
उत्तर . लाल बहादुर शास्त्री
प्रश्न . ‘नेटवेस्ट ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?
उत्तर . क्रिकेट
प्रश्न . नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है?
उत्तर . सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न . राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से
संबंधित हैं?
उत्तर . जैन धर्म
प्रश्न . राजस्थान में किस तरह के पेड़ो में पत्तियाँ पाई जाती हैं?
उत्तर . छोटी
प्रश्न . “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना
बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया?
उत्तर . रामप्रसाद बिस्मिल
प्रश्न . “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा”
किसने कहा था?
उत्तर . लोकमान्य तिलक
प्रश्न . 1K और 2K का अर्थ क्या है?
उत्तर . 1000 और 2000
प्रश्न . 2011 में जिस बैंक के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग
ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
उत्तर . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
General Knowledge & Current Affairs Questions and Answers in Hindi
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्ब्ध करा सकें।
एक टिप्पणी भेजें