- किस समिति की सिफारिश के आधार पर संविधान सभा का गठन हुआ – कैबिनेट मिशन
- संविधान सभा के गठन में कितने सदस्य थे – 389
- संविधान सभा में कितने निवार्चित सदस्य थे – 296
- संविधान सभा की प्रथम बैठक के अस्थायी अध्यक्ष थे – डा0 सच्चिदानन्द सिन्हा
- संविधान सभा के सलाहकार कौन थे – वी0एन0 राय
- संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई – 9 दिसम्बर 1946
- झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे – जे0बी0 कृपलानी
- संघीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे –पं0 जवाहरलाल नेहरू
- संविधान के प्रारूप को कब अंगीकृत किया गया – 26 नवम्बर 1949 को
- संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज कब स्वीकार किया गया – 22 जुलाई 1947
- राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर थे – पिंगली वैंकेया
- संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान कब स्वीकृत किया गया – 15 जनवरी 1950
- संविधान को कब लागू किया गया – 26 जनवरी 1950
- प्रारूप समिति का गठन किसके नेतृत्व में हुआ – डा0 बी0आर0 अम्बेडकर के
- प्रारूप समिति का गठन कब हुआ – 28 अगस्त 1947 को
- नीति निदेशक तत्व कहां के संविधान से लिए गये हैं – आयरलैण्ड के संविधान से
- आपातकाल में मूल अधिकारों का निलम्बन किस देश के संविधान से प्रेरित है – जर्मनी
- मूल अधिकार एवं राष्ट्रपति पर महाभियोग किस संविधान से लिया गया है – अमेरिका के संविधान से
- मूल कर्तव्य व पंचवर्षीय योजना की अवधारणा किस देश के संविधान से लिया गया है – भूतपूर्व सोवियत संघ से
- संविधान संशोधन की प्रक्रिया का प्रावधान कौन से देश के संविधान से प्रेरित है – दक्षिण अफ्रीका
- भारत में गणतन्त्रात्मक व्यवस्था किस देश के संविधान से प्रेरित है – फ्रांस के संविधान से
- संघीय शासन व्यवस्था किस देश के संविधान से लिया गया है – कनाडा
- भारतीय संविधान में इकहरी नागरिकता कहां के संविधान से लिया गया है – ब्रिटिश संविधान से
- नये राज्यों के निर्माण का अधिकार किसे है – संसद को
- भाषायी आधार पर राज्यों का निर्माण कब हुआ – 1956 ई0 में
- भाषायी आधार पर बनने वाला सबसे पहला राज्य कौन सा है – आन्ध्र प्रदेश
- गोवा को किस वर्ष भारतीय संघ का अंग बनाया गया – 1961 ई0
- संविधान में सर्वप्रथम संशोधन कब किया गया – 1951 ई0 में
- संविधान किस भाग को मैग्नाकार्टा कहा जाता है – भाग-3 को
- विधि के समक्ष समानता का प्रावधान किस अनुच्छेद में है – अनुच्छेद-14 में
- छूआछूत का निषेध किस अनुच्छेद में वर्णित है – अनुच्छेद-17
- उपाधियों का अन्त किस अनुच्छेद में वर्णित है – अनुच्छेद-18
- किस अनुच्छेद के द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार दिया गया है – अनुच्छेद 19 में
- कौना सा मूल अधिकार आपातकाल के समय भी निलंबित नहीं होता है – प्राण एवं दैहिक का अधिकार
- सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा समाप्त किया गया – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
- किस अनुच्छेद के द्वारा बालश्रम का निषेध किया गया – अनुच्छेद-24 वें
- किस अनुच्छेद के तहत सिक्ख कृपाण धारण कर सकते है – अनुच्छेद 25 द्वारा
- धार्मिक व्यय के लिए रखा गया धन किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आयकर से मुक्त होता है – अनुच्छेद 27
- किस अधिकार को संविधान की आत्मा कहा गया – संवैधानिक उपचारों का अधिकार
- मूल अधिकारों की रक्षा कौन सा न्यायालय करता है – उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय
- किस अनुच्छेद के तहत कार्यपालिका को न्यायपालिका से अलग किया गया है – अनुच्छेद 50 द्वारा
- किस अनुच्छेद में एक समान नागरिक संहिता की बात कही गई है – अनुच्छेद 44 में
- राष्ट्रपति कार्यपालिका का प्रधान होता है, ये किस अनुच्छेद में वर्णित है – अनुच्छेद 53 में
- राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन-कौन शामिल होता है – लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
- सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति कौन था – श्री वी0वी0 गिरि
- राष्ट्रपति बनने से पूर्व कौन लोकसभा अध्यक्ष रहा – श्री नीलम संजीवा रेडडी
- राष्ट्रपति पर महाभियोग किस सदन में चलाया जा सकता है – राज्य सभा तथा लोकसभा दोनों में
- देश में प्रथम बार आपातकाल कब लगाया गया –सन 1962 ई. में
- सबसे कम समय तक लोकसभा अध्यक्ष कौन रहा – बलिराम भगत
- सबसे अधिक समय तक लोकसभा अध्यक्ष कौन रहा – बलराम जाखड
- प्रथम लोक सभा अध्यक्ष थे – जे0बी0 मालवंकर
- संघ सूची, राज्यसूची, व समवर्ती सूची में कितने विषय हैं – क्रमश: 99, 62 व 52
- प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु है – न्यूनतम 25 वर्ष, अधिकतम कोई सीमा नहीं
- श्रीमति इन्दिरा गांधी प्रधानमंत्री बनने से पूर्व कौन सी मंत्री थी – सूचना एवं प्रसारण मंत्री
- मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है – लोकसभा के
- संचित निधि किस अनुच्छेद में वर्णित है – अनुच्छेद 266
- आकस्मिक निधि किसके व्ययाधीन होती है – राष्ट्रपति के
- 21 जनवरी 1972 को किसे राज्य का दर्जा मिला – सिक्किम को
एक टिप्पणी भेजें