गेल इंडिया में 75 फोरमैन के पदों हेेेेतु आवेदन करें। (अंतिम तिथि 15 सितम्‍बर 2017)

गेल इंडिया लि० ने फोरमैन के 75 पदों हेतु अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र व इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों हेतु अन्तिम तिथि 15 सितम्‍बर 2017 सांय 6:00 बजे से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम :  फोरमैन (इलैक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्‍ट्रमेंटेशन)

पदों की संख्‍या : 75

शैक्षिक योग्‍यता : 
  • न्‍यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एण्‍ड इलेक्‍ट्रानिक्‍स/इंस्‍टू्रमेंटेशन में इजीनियरिंग डिप्‍लोमा प्राप्‍त हो तथा कार्य का 2 वर्षों का अनुभव हो। 
अन्‍य जानकारी तथा आवश्‍यक विवरण विभागीय अधिसूचना में देखें।  

आयु सीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष 

चयन प्रक्रिया :- अभ्‍यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

मासिक वेतन : 14,500 से 36,000 रूपये।

आवेदन शुल्‍क : 50 रूपये  तथा एस०सी०/एस०टी० और दिव्‍यांगों को कोई शुल्‍क देय नहीं है।

-: महत्‍वपूर्ण :-
  • आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन
  • आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 17.08.2017
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15.09.2017
विभागीय अधिसूचना हेतु : क्लिक करें 
विभागीय वेबसाईट : http://www.gailonline.com
आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें 
----------------------------------------------------------NOTE--------------------------------------------------------
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने