AIIMS ऋषिकेश में 315 पदों पर आनलाईन आवेदन करें। (अन्तिम तिथि - 06 सितम्‍बर 2017)


AIIMS ऋषिकेश द्वारा कार्यालय सहायक, स्‍टाफ नर्स, तकनीक सहायक, तथा स्‍टोर कीपर कम क्‍लर्क के 315 पदों हेतु अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र व इच्‍छुक उम्मदवार इन पदों हेतु अन्तिम तिथि 06 सितम्‍बर 2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम :  कार्यालय सहायक, स्‍टाफ नर्स, तकनीक सहायक, तथा स्‍टोर कीपर कम क्‍लर्क 

पदों की संख्‍या : 315

शैक्षिक योग्‍यता : 
  • कार्यालय सहायक हेतु :- भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक की उपाधि या समकक्ष।
  • स्‍टाफ नर्स :- किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय) या समकक्ष।
  • तकनीकी सहायक हेतु :- मेडिकल लैब प्रौद्योगिकी में बीएससी तथा सम्‍बन्धित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव
  • अटेंडेंट के लिए -   मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल/बोर्ड से मैट्रिक तथा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से हॉस्पिटल सेवा में पाठयक्रम का प्रमाण पत्र।
  • स्‍टोर कीपर कम क्‍लर्क :- मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक तथा स्‍टोर संभालने का एक वर्ष का अनुभव। 
अन्‍य जानकारी तथा आवश्‍यक विवरण विभागीय अधिसूचना में देखें।  

आयु सीमा : कार्यालय सहायक हेतु 06.09.2017 को अभ्‍यर्थी की आयु 20 से 30 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए। तकनीकी सहायक हेतु 25 से 35 वर्ष होनी चाहिए, अटेंडेंट हेतु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए, तथा स्‍टोर कीपर कम क्‍लर्क हेतु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। *आयु में छूट सरकारी नियमानुसार

चयन प्रक्रिया :- अभ्‍यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/व्‍यक्तिगत साक्षात्‍कार के आधार पर किया जायेगा।

-: महत्‍वपूर्ण :-
  • आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन
  • आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 22.07.2017
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06.09.2017
विभागीय अधिसूचना हेतु : क्लिक करें 
विभागीय वेबसाईट : http://www.aiimsrishikesh.edu.in
आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें 
----------------------------------------------------------NOTE--------------------------------------------------------
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने