उत्‍तराखण्‍ड ग्रुप सी के अन्‍तर्गत कनिष्‍ठ सहायक व्‍याख्‍यात्‍मक हल प्रश्‍न-पत्र

हमारे द्वारा उत्‍तराखण्‍ड में आयोजित की गई समूह ग भर्ती परीक्षा के अन्‍तर्गत कनिष्‍ठ सहायक पद का हल प्रश्‍न पत्र दिया जा रहा है। यह प्रश्‍न पत्र आयोग द्वारा आगामी वर्ष में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा ऐसी हमें आशा है। आप इस प्रश्‍न पत्र को हल करके आयोग की रूप रेखा समझ सकते हैं। हमारे द्वारा इस प्रश्‍न पत्र को पूर्ण रूप से सही हल करने का प्रयास किया गया है, तथा इस प्रश्‍न पत्र में दिये गये आयोग की आंसर की के अनुसार दिये गये हैं। अगर आपको किसी प्रश्‍न के उत्‍तर में कोई शंका है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको यह पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कृपया इसे शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके। हमारे द्वारा यह प्रश्‍न पत्र निशुल्‍क दिया जा रहा है। 
https://drive.google.com/open?id=0BzlEhvcSLUPaczBYMTFEZTJHV2c
नोट - हमारे द्वारा इस प्रश्‍नपत्र को त्रुटि रहित बनाने का पूर्ण प्रयाश किया गया है, अगर इसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो कृपया हमें ईमेल के माध्‍यम से सूचित करें। 

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने