PGT के 1300+ पदों हेतु आवेदन करें। (अंतिम तिथि :15 सितम्‍बर, 2017)


दिल्‍ली अधीनस्‍थ सेवा चयन बोर्ड ने पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 1395 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी नियुक्तियां विभिन्‍न विषयों हेतु की जायेगी। इच्‍छुक एवं पात्र उम्‍मीदवार अंतिम तिथि 15 सितम्‍बर, 2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 

पद का नाम : पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर

पदों की संख्‍या : 1395

योग्‍यता : पद से सम्‍बन्धित विषय में मास्‍टर डिग्री हो। ट्रेनिग/एजुकेशन में ड्रिगी या डिप्‍लोमा हाेेे। 

वेतनमान : 9300 रूपये से 34,800 रूपये। ग्रेड पे 4800 रूपये 

अधिकतम आयु : 36 वर्ष *आरक्षित वर्ग को छूट प्राप्‍त होगी।

आवेदन शुल्‍क : 100 रूपये। एस0सी0/एस0टी0/दिव्‍यांगों और महिलाओं को शुल्‍‍क में छूट है।

आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 सितम्‍बर, 2017

विभागीय वेबसाईट : https://dsssbonline.nic.in

विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने