म0प्र0 पुलिस में क्‍लर्क व स्‍टेनाग्राफर के पदों हेतु जल्‍द आवेदन करें। (4 दिन शेष) (अन्तिम तिथि 15.09.2017)

 
पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) (निम्न श्रेणी लिपिक) एवं सूबेदार (अनुसचिवीय) (शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर) की भर्ती पदों हेतु चयन परीक्षा - 2017 हेतु मध्‍य प्रदेश प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्‍छुक एवं पात्र अभ्‍यर्थी अन्तिम तिथि  15-10-2017 से पूर्व आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 
पद का नाम : सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) (निम्न श्रेणी लिपिक) एवं सूबेदार (अनुसचिवीय) (शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर

पदों की संख्‍या : 508

शैक्षिक योग्‍यता : 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो। कम्‍प्‍यूटर साइंस/एप्‍लीकेशन/आई०टी० में सर्टिफिकेट/डिप्‍लोमा/डिग्री प्राप्‍त हो।
हिन्‍दी शॉर्टहैण्‍ड/स्‍टेनोग्राफी में डिप्‍लोमा/सर्टिफिकेट हो। शॉर्टहैंण्‍ड की गति 100 शब्‍द प्रति मिनट हो। अथवा माॅर्डन आफिस मैनेजमेन्‍ट का डिप्‍लोमा किया हो।

आवेदन शुल्‍क : अनारक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों हेतु 500 रूपये तथा मध्‍य प्रदेश के एस०सी०/एस०टी० और ओ०बी०सी० वर्ग के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्‍क देय होगा।
अन्‍य जानकारी तथा आवश्‍यक विवरण विभागीय अधिसूचना में देखें।  

आयु सीमा : अभ्‍यर्थी की आयु  18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए। *आयु में छूट सरकारी नियमानुसार

चयन प्रक्रिया :- पी०टी० तथा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
-: महत्‍वपूर्ण :-
  • आवेदन करने का माध्‍यम : आनलाईन
  • आनलाईन आवेदन प्रारम्‍भ की तिथि : 01.09.2017
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि  : 15.09.2017
  • आवेदन पत्र में भुगतान के पश्‍चात संशोधन करने की अंतिम की तिथि - 20.09.2017
  • लिखित परीक्षा हेतु प्रस्‍तावित  तिथि : 07.10.2017 व 08.10.2017 
विभागीय अधिसूचना हेतु : क्लिक करें 
विभागीय वेबसाईट : http://peb.mp.gov.in
आनलाईन आवेदन फार्म भरने के लिए : क्लिक करें 
----------------------------------------------------------NOTE--------------------------------------------------------
विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट कृपया आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और आवेदन विवरणिका ध्यान से पढ़ें।

अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने