विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से सम्बन्धित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। करेंट अफेयर्स से सम्बन्धित अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चूके हैं और आगामी परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है।
(Current Affairs Questions with Answers)
1. 22 अप्रैल, 2021 को मनाये गये पृथ्वी दिवस की थीम थी?
Answer is - A) रिस्टोर अवर अर्थ
2. हॉल ही में भारत, फ्रांस और यूएई के बीच त्रिपक्षीय किस सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया?
Answer is - C) वरूण
3. निम्न में से कौन सा देश पहली बार विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी करेगा?
Answer is - A) अमेरिका
4. आईपीएल में एक ही क्रिकेट टीम से 200 मैच खेलने वाला पहला कप्तान कौन बना?
Answer is - B) महेन्द्र सिंह धोनी
5. नासा ने कब स्पेस क्रयू 2 प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की?
Answer is - B) 22 अप्रैल, 2021
6. भारत का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट टावर 'मानाफोरिस्टा' कहां बनाया बया है?
Answer is - C) बेंगलुरू
7. विश्व हीमोफीलिया दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
Answer is - A) 17 अप्रैल को
8. अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक-2021 में भारत किस स्थान पर रहा?
Answer is - B) 40 वें
9. स्कूल आफ लार्ड राम नामक एक अनोखी आभासी पाठशाला कहां पर प्रारम्भ किया गया?
Answer is - A) वाराणसी
10. विश्व रंगमंच दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
Answer is - C) 27 मार्च
$ads={1}
11. सतकोशिया टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
Answer is - D) ओडिशा
12. अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है?
Answer is - B) 29 अप्रैल
13. हाल ही में किस राज्य द्वारा 'आक्सीजन ऑन व्हील्स' पहल की है?
Answer is - B) हरियाणा
14. हाल ही में बार्डर रोड आर्गनाइजेशन में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला अधिकारी कौन बनी?
Answer is - B) वैशाली एस हीवासे
15. 'लिविंग माउंटेन' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
Answer is - A) अमिताभ घोष
16. हाल ही में किस मशहूर मराठी लेखक को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान 2020 प्रदान किया गया?
Answer is - A) शरण कुमार लिंबाले
17. केन्द्र सरकार द्वारा पुराने वाहनों के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर नये वाहनों की खरीद पर कितने प्रतिशत टैक्स छूट का प्रस्तावा रखा गया है?
Answer is - A) 25 प्रतिशत
18. भारत और अमेरिका के विशेष बलों द्वारा संयुक्त युद्धाभ्यास 'वज्र प्रहार' का आयोजन कहां पर किया गया?
Answer is - D) हिमाचल प्रदेश
19. चर्चा में रही पुस्तक 'सुपारीपालन' के लेखक कौन हैं?
Answer is - B) डॉ० शैलेन्द्र जोशी
20. हाल ही में अप्रैल 2021 में किस संस्था द्वारा ''संकल्प से सिद्धि'' अभियान को लांच किया गया?
Answer is - A) ट्राइफेड
$ads={1}
21. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा अपना ब्राण्ड एंबेसडर किस नियुक्त किया गया?
Answer is - B) विराट कोहली
22. हाल ही में किसे मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया?
Answer is - B) सुशील चन्द्रा
23. नाकाडूबा सिंहला रामास्वामी सदासिवम किस जानवर की एक प्रजाति है ?
Answer is - D) तितली
24. अन्तर्राष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
Answer is - B) 21 मार्च
25. हाल ही में 09 अप्रैल, 2021 से आईपीएल का कौन सा संस्करण शुरू हुआ था?
Answer is - C) 14 वां
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्ब्ध करा सकें।
एक टिप्पणी भेजें