उत्‍तराखण्‍ड सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी - 3

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चूके हैं और आगामी परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है। 
(Uttarakhand State General Knowledge Questions with Answers.)

1. उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य में द्रोणाचार्य पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रथम महिला है?





Answer is - A) हंसा मनराल


2. उत्‍तराखण्‍ड की निम्‍न में से किस बोली पर नेपाली भाषा का प्रभाव पाया जाता है?





Answer is - A) अस्‍कोटी


3. उत्‍तराखण्‍ड में मांगल गीत का सम्‍बन्‍ध किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है?





Answer is - A) गढवाल


4. 'सुरकण्‍डा मेला' का आयोजन कहां किया जाता है?





Answer is - B) टिहरी गढवाल


5. कुमाऊँ का खजुराहो किसे कहा जाता है?





Answer is - B) द्वारघाट


6. 'प्रजाबन्‍धु' समाचार पत्र कहां से प्रकाशित होता है?





Answer is - A) रानीखेत


7. उत्‍तराखण्‍ड में किस स्‍थान पर नैनीसैनी हवाई अड्डा स्थित है?





Answer is - C) पिथौरागढ‍


8. उत्‍तराखण्‍ड का प्रेमचंद्र किसे कहा जाता है?





Answer is - C) विद्यासागर नौटियाल


9. उत्‍तराखण्‍ड का मिनी कार्बेट किसे कहा जाता है?





Answer is - B) ठाकुर दत्‍त जोशी


$ads={1}

10. उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य की प्रथम ई-कारागार कहां स्‍थापित की गई है?





Answer is - A) देहरादून


11. हिमालयन इंस्‍टीट्यूट की स्‍थापना किसके द्वारा की गई थी?





Answer is - B) डॉ० स्‍वामीराम


12. किस नदी के तट पर माधोसिंह भण्‍डारी युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्‍त हुए?





Answer is - A) सतलज


13. उत्‍तराखण्‍ड के किस जनपद में 'गुलाबी कांठा बुग्‍याल' स्थित है?





Answer is - D) उत्‍तरकाशी


14. मुक्‍तेश्‍वर पशु प्रयोगशाला की स्‍थापना कब हुई?





Answer is - D) 1893 ई०


15. उत्‍तराखण्‍ड में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला त्‍यौहार आठू में किन देवी-देवताओं की पूजा की जाती है?





Answer is - A) शिव-पार्वती


16. उत्‍तराखण्‍ड में चाय के बागानों हेतु अंग्रेजों द्वारा चाय का पौधा कहां से मंगाया गया था?





Answer is - D) चीन


17. बद्रीनाथ में प्रतिदिन होने वाली आरती के रचयिता कौन है?





Answer is - A) धनसिंह बर्त्‍वाल


18. उत्‍तराखण्‍ड विधान सभा में एक सदस्‍य नामित किया जाता है?





Answer is - C) एग्‍लो इण्डियन समुदाय से


$ads={1}

19. निम्‍न में से कौन जौनसारी गायक है?





Answer is - D) उपरोक्‍त सभी


20. उत्‍तराखण्‍ड में देवलथल नामक स्‍थान किस जनपद में स्थित है?





Answer is - A) पिथौरागढ


21. उत्‍तराखण्‍ड में भटवाडी एवं मोरी तहसील किस जनपद में स्थित है?





Answer is - B) उत्‍तरकाशी


22. उत्‍तराखण्‍ड में कमलेश्‍वर मन्दिर किस स्‍थान पर स्थित है?





Answer is - A) श्रीनगर (गढवाल)


23. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्‍न में से कौन सा जनपद उत्‍तराखण्‍ड का सबसे छोटा जनपद है?





Answer is - C) चम्‍पावत


24. उत्‍तराखण्‍ड में हाइड्रो पावर संस्‍थान कहां पर स्‍थापित किया गया है?





Answer is - A) टिहरी


25. उत्‍तराखण्‍ड में 'रहस्‍य ताल' के नाम से किसे जाना जाता है?





Answer is - C) रूपकुण्‍ड



अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने