विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चूके हैं और आगामी परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है। (Uttarakhand State General Knowledge Questions with Answers.)
1. उत्तराखण्ड राज्य में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला है?
2. उत्तराखण्ड की निम्न में से किस बोली पर नेपाली भाषा का प्रभाव पाया जाता है?
3. उत्तराखण्ड में मांगल गीत का सम्बन्ध किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
4. 'सुरकण्डा मेला' का आयोजन कहां किया जाता है?
5. कुमाऊँ का खजुराहो किसे कहा जाता है?
6. 'प्रजाबन्धु' समाचार पत्र कहां से प्रकाशित होता है?
7. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर नैनीसैनी हवाई अड्डा स्थित है?
8. उत्तराखण्ड का प्रेमचंद्र किसे कहा जाता है?
9. उत्तराखण्ड का मिनी कार्बेट किसे कहा जाता है?
$ads={1}
10. उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम ई-कारागार कहां स्थापित की गई है?
11. हिमालयन इंस्टीट्यूट की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
12. किस नदी के तट पर माधोसिंह भण्डारी युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए?
13. उत्तराखण्ड के किस जनपद में 'गुलाबी कांठा बुग्याल' स्थित है?
14. मुक्तेश्वर पशु प्रयोगशाला की स्थापना कब हुई?
15. उत्तराखण्ड में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार आठू में किन देवी-देवताओं की पूजा की जाती है?
16. उत्तराखण्ड में चाय के बागानों हेतु अंग्रेजों द्वारा चाय का पौधा कहां से मंगाया गया था?
17. बद्रीनाथ में प्रतिदिन होने वाली आरती के रचयिता कौन है?
18. उत्तराखण्ड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है?
$ads={1}
19. निम्न में से कौन जौनसारी गायक है?
20. उत्तराखण्ड में देवलथल नामक स्थान किस जनपद में स्थित है?
21. उत्तराखण्ड में भटवाडी एवं मोरी तहसील किस जनपद में स्थित है?
22. उत्तराखण्ड में कमलेश्वर मन्दिर किस स्थान पर स्थित है?
23. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से कौन सा जनपद उत्तराखण्ड का सबसे छोटा जनपद है?
24. उत्तराखण्ड में हाइड्रो पावर संस्थान कहां पर स्थापित किया गया है?
25. उत्तराखण्ड में 'रहस्य ताल' के नाम से किसे जाना जाता है?
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्ब्ध करा सकें।
एक टिप्पणी भेजें