उत्‍तराखण्‍ड ग्रुप सी सम्‍पूर्ण पाठ्यक्रम विषयवार सम्‍पूर्ण नोट्स


उत्‍तराखण्‍ड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग द्वारा इण्‍टरमिडिएट/स्‍नातक स्‍तर के समकक्ष आयोजित होने वाली समस्‍त परीक्षाओं हेतु 100 अंकों की वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम का अंकवार विवरण निम्‍न प्रकार है :- 
1. सामान्‍य हिन्‍दी - 20 अंक
2. सामान्‍य ज्ञान व सामान्‍य अध्‍ययन - 40 अंक
2.1 सामान्‍य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्‍यता
2.2 इतिहास
2.3 भूगोल
2.4 राजनीतिक विज्ञान
2.5 अर्थशास्‍त्र
2.6 राज्‍य, राष्‍ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍व की समसामायिक घटनायें।
3. उत्‍तराखण्‍ड से सम्‍बन्धित विविध जानकारियां - 40 अंक

1. सामान्‍य हिन्‍दी - 20 अंक

भाषा एवं हिन्‍दी भाषा - भाषा, भाषा के प्रकार, हिन्‍दी भाषा का विकास, कार्यालयी भाषा, हिन्‍दी की बोलियां, उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश की प्रमुख बोलियां (कुमाऊनी, गढवाली, जौनसारी)
लिपि एवं वर्णमाला - देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं।
स्‍वर एवं व्‍यंजन - 
हिन्‍दी वर्तनी (स्‍पैलिंग) - विश्‍लेषण, शुद्ध-अशुद्ध, विराम चिन्‍ह, हिन्‍दी अंक
शब्‍द संरचना - वर्ण, अक्षर, प्रत्‍यय, उपसर्ग, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, पद, लिंग, वचन, पुरूष, विशेषण, अलंकार, क्रिया विशेेेषण, कारक।
शब्‍द भण्‍डार - तत्‍सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्‍दी में आए प्रचलित शब्‍द), एकार्थी, अनेकार्थी, विपरार्थी (विलोम), समानार्थी, पर्यायवाची।
संधि - स्‍वर संधि, दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि।
वाक्‍य परिचय - वाक्‍य का आशय एवं परिभाषा, वाक्‍य के प्रकार, वाक्‍य शुद्धि।
लोकोक्ति एवं मुहावरे
पत्र लेखन - टिप्‍पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र
जनसंचार एवं हिन्‍दी कम्‍प्‍यूटिंग - संचार (मिडिया) के विभिन्‍न माध्‍यम, समाचार पत्र पत्रिकाएं, रेडियो, टीवी (दूरदर्शन), हिन्‍दी सोशल मिडिया।
हिन्‍दी कम्‍प्‍यूटिंग, फॉन्‍ट, टाइपिंग, पेज लेआउट

हिन्‍दी साहित्‍य का सामान्‍य परिचय

पद्य - कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी
गद्य - राहुल सांकृत्‍यायन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीताम्‍बर दत्‍त बडथ्‍वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहर श्‍याम जोशी, मन्‍नू भण्‍डारी, शेखर जोशी।

गर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने