हिन्‍दी साहित्‍य एवं साहित्‍यकारों से सम्‍बन्धित महत्‍वपूर्ण MCQ प्रश्‍न उत्‍तर -2

हिंदी साहित्य एवं साहित्‍यकारों से सम्‍बन्धित प्रश्‍न विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। हमारे द्वारा हिन्‍दी साहित्‍य से सम्‍बन्धित प्रश्‍नों को 25-25 प्रश्‍नों के सैट के अनुसार आप सभी परीक्षार्थियों को उपलब्‍ध कराया जा रहा है। हिन्‍दी साहित्‍य के ये प्रश्‍न UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, MP SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Uttarakhand Group C, Vyapam etc. आदि परीक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण हैं।


1. 'बेेताल पचीसी' के रचनाकार हैं?




Answer is - A) लल्लूलाल


2. पद्मावत' किसकी रचना है?





Answer is - C) जायसी


3. हिन्दी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम है ?





Answer is - D) गार्सा द तासी


4. 'रामधारी सिंह दिनकर' को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था?





Answer is - D) उर्वशी पर


5. प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का नाम है?





Answer is - B) मंगलसूत्र


6. छायावाद के प्रवर्तक का नाम है?





Answer is - A) जयशंकर प्रसाद


7. हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम है?





Answer is - D) उतंड मार्तण्ड


8. हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं?





Answer is - B) लल्लूलाल


9. प्रथम सूफी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता हैं?





Answer is - C) मुल्ला दाउद


10. भूषण की कविता का प्रधान स्वर है?





Answer is - B) प्रशस्तिपरक


11. मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावे वीर अनेक।। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?





Answer is - D) माखन लाल चतुर्वेदी


$ads={1}

12. बुँदेलो हरबोलो के मूह हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।। इन पंक्तियों के रचयिता हैं?





Answer is - C) सुभद्रा कुमारी चौहान


13. तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर छाए। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?





Answer is - A) भारतेंदु हरिश्चन्द्र


14. सुहाग के नूपुर' के रचयिता हैं ?





Answer is - C) अमृत लाल नागर


15. संस्कृति के चार अध्याय' किसकी रचना हैं?





Answer is - A) रामधारी सिंह दिनकर


16. अशोक के फूल' (काव्य - संग्रह) के रचनाकार हैं ?





Answer is - D) हजारी प्रसाद द्विवेदी


17. झरना' (काव्य - संग्रह) के रचनाकार हैं?





Answer is - C) जयशंकर प्रसाद


18. 'भारत भारती' काव्य के रचनाकार हैं ?





Answer is - A) मैथिलीशरण गुप्त


19. 'दोहाकोश' के रचयिता हैं?





Answer is - D) सरहपा


$ads={1}

20. 'प्रेमसागर' के रचनाकार हैं ?





Answer is - D) लल्लूलाल


21. 'पंच परमेश्वर' (कहानी) के लेखक हैं?





Answer is - D) प्रेमचंद


22. 'तोडती पत्थर' कविता के कवि हैं?





Answer is - C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला


23. 'हार की जीत' (काहानी) के कहानीकार हैं ?





Answer is - D) सुदर्शन


24. 'रानी केतकी की कहानी ' के रचयिता है?





Answer is - D) इंशा अल्ला खां


25. 'रसिक प्रिया' के रचयिता हैं?





Answer is - D) केशव दास



अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने