उत्‍तराखण्‍ड सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी - 2

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। उत्तराखण्ड राज्य से सम्बन्धित अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चूके हैं और आगामी परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है। 
(Uttarakhand State General Knowledge Questions with Answers.)

1. भारत रत्न पाने वाले उत्तराखंड के एकमात्र व्यक्ति हैं





Answer is - A) गोविंद बल्लभ पंत


2. साहित्य का ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले राज्य के एकमात्र व्यक्ति हैं





Answer is - C) सुमित्रानंदन पंत


3. बोरीवली से बोरीबंदर तक के लेखक कौन है ?





Answer is - D) शैलेश मटियानी


4. प्रसिद्ध पुस्तक मसूरी मेडले के लेखक हैं ?





Answer is - B) प्रो. गणेश शैली


5. हिमालय गजेटियर के लेखक थे- ?





Answer is - C) एटकिंसन


6. हरिद्वार पर आधारित पुस्तक न्यूज़ इन इंडिया के लेखक थे ?





Answer is - A) जॉब फ्रांसिस व्हाईट


7. नेशनल अकैडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन स्थित है ?





Answer is - A) देहरादून में


8. राजकीय वेधशाला 1954 में स्थित है ?





Answer is - A) नैनीताल में


9. उत्‍तराखण्‍ड राज्य लोक सेवा आयोग का गठन किया गया ?





Answer is - B) 2001 में


10. राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरू की गई थी ?





Answer is - C) 2008


$ads={1}

11. वंदे मातरम योजना का संबंधित किससे है ?





Answer is - C) गर्भवती महिलाओं से


12. उत्तराखंड में कहां पर जॉर्ज घटिया मिलती है?





Answer is - A) शिवालिक


13. 2018 में किस राज्‍य को पहला पोषण सम्‍मान दिया गया है?





Answer is - B) उत्‍तराखण्‍ड


14. उत्‍तराखण्‍ड के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सीमाओं से लगे जनपद हैं?





Answer is - D) उत्‍तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ, चम्‍पावत, ऊधमसिंहनगर


15. लीला ढुंगी स्‍थान कहां स्थित है?





Answer is - A) बद्रीनाथ


16. दशोली ग्राम स्‍वराज संघ के संस्‍थापक है?





Answer is - A) चण्‍डी प्रसाद भट्ट


17. 'घर का रास्‍ता' पुस्‍तक के लेखक है?





Answer is - B) मंगलेश डबराल


18. पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कहां थी?





Answer is - D) चांदपुर गढी


19. उत्‍तराखण्‍ड का राज्‍य वृक्ष क्‍या है?





Answer is - A) बुरांस


20. 'ए लिग्विस्टिक स्‍टडी आफ जौनसारी' रचना है?





Answer is - A) उमाशंकर सतीश


$ads={2}

21. 'नानक सागर' उत्‍तराखण्‍ड के किस जनपद में है?





Answer is - C) ऊधमसिंहनगर


22. उत्‍तराखण्‍ड में स्‍कीइंग के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध स्‍थान है?





Answer is - D) औली


23. उत्‍तराखण्‍ड हथकरघा एवं हस्‍तशिल्‍प विकास परिषद किस नाम से उत्‍पादों का विक्रय करता है?





Answer is - B) हिमाद्री


24. उत्‍तराखण्‍ड के प्रथम पुलिस महानिदेशक थे?





Answer is - D) अशोक कान्‍त शरण


25. उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य की सबसे बडी जल विद्युत परियोजना है?





Answer is - C) टिहरी



अगर आपको हमारी पोस्‍ट अच्‍छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्‍ब्‍ध करा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने