कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी - 1
byGKQUESTIONBANK.COM-0
Computer Fundamental MCQ Questions in Hindi
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर सम्बन्धी प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में कम्प्यूटर फण्डामेंटल Computer Fundamental सम्बन्धी अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप सभी परीक्षार्थियों हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जा चुके हैं और आगामी परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है।
Computer Fundamental in Hindi | 25 MCQ Questions
1. MICR का पूर्ण रूप है?
Answer is - A) Magnetic Ink Character Reader
2. डिजिटल घडी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जा सकता है?
Answer is - B) एम्बेडेड कम्प्यूटर
3. सी०पी०यू० का पूरा नाम क्या है?
Answer is - B) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
4. प्लाटर क्या होता है?
Answer is - B) एक आउटपुट डिवाइस, जिसका प्रयोग ड्राइंग्स एवं ग्राफिक्स तैयार करने में होता है।
5. निम्न में से कौन सा हार्डवेयर डिवाइस नहीं है?
Answer is - D) एसेम्बलर
6. वह मैमोरी जिसमें मैन्युफैक्चरिंग के समय ही प्रोग्रामिंग की जाती है?
Answer is - B) रोम
7. ..............एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एक्सीक्यूट करता है?
Answer is - D) इण्टरप्रेटर
8. माइक्रो कम्प्यूटर की इंटरनल मैमोरी किस साइज की होजी है?
Answer is - A) 256 के०बी०
9. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है?
Answer is - D) मल्लपुरम (केरल)
10. भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
Answer is - B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंग्लुरू
11. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर कौन सा कार्य नहीं करता है
?
Answer is - D) अण्डर स्टैडिंग
12. वह इलैक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकता है तथा आउटपुट उत्पन्न करता है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करता है, कहलाता है?
Answer is - B) कम्प्यूटर
13. निम्नलिखित में कौन सा कम्प्यूटर का गुण है?
Answer is - D) उपर्युक्त सभी
14. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है?
Answer is - C) डाटा को उपयोगी बनाना
15. चिन्हात्मक (Symbolic) डाटा में प्रयोग किया जाता है?
Answer is - D) उपर्युक्त सभी
16. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?
Answer is - B) 02 दिसम्बर
17. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है ?
Answer is - D) संयुक्त राज्य अमेरिका
18. कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है?
Answer is - C) कम्प्यूटर के कार्य साक्षरता की जानकारी रखना
19. बैंकिंग लेन-देन में E.C.S. का अर्थ है?
Answer is - D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
20. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है?
Answer is - B) डाटा को
21. निम्न में से कौन सी मैमोरी, मुख्य मैमोरी सिस्टम के रूप में प्रयोग नहीं होती है?
Answer is - B) Semiconductor
22. ऑनलाईन बैंकिंग स्टोरेज सिस्टम में कौन सा भाग अधिक मात्रा में डाटा सुरक्षित करता है?
Answer is - C) Mass Storage
23. निम्न में कौन सा पांचवी पीढी के कम्प्यूटर का उदाहरण है?
Answer is - A) PIM/M
24. मैग्नेटिक टेप पर डाटा ब्लॉक में रिकार्ड का नम्बर क्या कहलाता है?
Answer is - C) Blocking Factor
25. MARK-I किस नाम से जाना जाता है?
Answer is - D) Automatic Sequence Controlled Calculator
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट व शेयर जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी नई परीक्षापयोगी जानकारियां उपल्ब्ध करा सकें।
एक टिप्पणी भेजें